69 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को किया माध्यमिक में क्रमोन्नत
64 माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में किया क्रमोन्नत
जयपुर, 25 जून
राज्य सरकार (state govt) ने प्रदेश के 69 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक और 64 माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education minister govind singh dotasara) ने इन स्कूलों की सूची जारी कर। जिन राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूलों को माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है, उसमें उदयपुर, बूंदी,चित्तौडगढ़़, झुंझुनू, करौली, गजैसलमेर, सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर के एक-एक, जयपुर, दौसा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, पाली के दो-दो, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, नागौर, हनुमानगढ़ के तीन-तीन, राजसमंद, बाड़मेर के चार, चूरू, सीकर के पांच-पांच, जोधपुर में तेरह स्कूल शामिल हैं।
इसी प्रकार जिन 64 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया है उसमें श्रीगंगानगर, बूंदी, जयपुर, बाड़मेर, करौली,पाली, टोंक और जैसलमेर के एक-एक, अजमेर,चूरू के चार-चार, चित्तौडगढ़़,अलवर के दो-दो, बाड़मेर, दौसा, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, झुंझुनू, नागौर के तीन-तीन, बीकानेर, सीकर के पांच-पांच, जोधपुर के 14 शामिल हैं।