27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाकसू के बरखेड़ा तालाब में 15 फुट पानी, चादर चली

पहले चंदलाई बांध ओवरफ्लो हुआ। इसके बाद बरखेड़ा के तालाब में पानी आया। बरखेड़ा का तालाब ओवरफ्लो होकर चादर चल गई।

less than 1 minute read
Google source verification
चाकसू के बरखेड़ा तालाब में 15 फुट पानी, चादर चली

चाकसू के बरखेड़ा तालाब में 15 फुट पानी, चादर चली

जयपुर। जयपुर जिले में पिछले दिनों हुई बरसात के बाद बरखेड़ा तालाब में पानी की आवक हुई है। पहले चंदलाई बांध ओवरफ्लो हुआ। इसके बाद बरखेड़ा के तालाब में पानी आया। बरखेड़ा का तालाब ओवरफ्लो होकर चादर चल गई। बरखेड़ा तालाब भरने से किसानों के चेहरे खिले गए हैं। बांध की भराव क्षमता 15 फुट है। भराव क्षमता से अधिक पानी आने के कारण इस पर चादर चलना शुरू हो गई है। बरखेड़ा तालाब 7 गांव के किसानों की फसलों की प्यास बुझाता है।

मिट्टी कटाव से हादसे की अंदेशा
जयपुर। बरखेड़ा-नांगलपुरण रोड पर दयाल सागर की ढाणी के पास पुलिया पर सड़क के नीचे बारिश के पानी से मिट्टी का कटाव होने से करीब पांच फुट चौड़ा रास्ता बन गया है। इससे हादसे की आशंका है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के पास एक गड्ढा बना हुआ था। इसे भराने के लिए उन्होंने प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब तेज बारिश से पानी गड्डे में भरने और मिट्टी का कटाव होने से सड़क के नीचे सुरंगनुमा रास्ता हो गया है। इससे सड़क कभी भी धंस सकती है।