
अलवर जिले के कोटकासिम तहसीली के छोटे से गांव कानड़का के रहने वाले एक विद्यार्थी ने 17 वर्ष की उम्र में ही किसानों के लिए किसान गुरु नाम से एक एप तैयार किया है, जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
अलवर जिला निवासी नितेश यादव ने अलवर के इमरान खान के एप गुरु के नाम से चर्चित होने के बाद एप बनाने की ठानी। इन्होंने घर पर एप बनाना सीखा और ये इस तरह के एप बनाने लगे। नितेश ने किसान गुरु के नाम से जो एप बनाया है उसे प्ले स्टोर से डाउनलोड भी किया जा सकता है।
इस एप को अब तक 15 हजार से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। 17 वर्षीय इस युवा का ध्यये कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर तैयार करना है। इसके लिए इन्हें कर्इ उद्योगपति सहयोग कर रहे हैं। इनके पिता सेवानिवृत्त फौजी हैं जो वर्तमान में किसान हैं। ये साफ्टवेयर के माध्यम से स्टार्टअप प्रारम्भ कर रहे हैं। ये वर्तमान में कक्षा 11 वीं के विद्यार्थी हैं।
Published on:
31 Dec 2016 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
