26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैदियों पर दिल आया… ब्रिटेन की 18 Female guards की नौकरी गई

कारागार में कदाचार : 2017 में हुआ था अवैध गतिविधियां का खुलासा, अब मिली सजा। कैदी के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर करते हुए पकड़ा गया जेलर को।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Mar 17, 2023

कैदियों पर दिल आया... ब्रिटेन की 18 Female guards की नौकरी गई

कैदियों पर दिल आया... ब्रिटेन की 18 Female guards की नौकरी गई

लंदन. ब्रिटेन की सबसे बड़ी जेल एचएमपी बर्वेन में काम करने वाली महिला सिक्योरिटी ऑफिसर्स का दिल कैदियों पर आ गया। कैदियों के साथ नजदीकियां बढ़ाने को लेकर उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 महिला गार्ड और कर्मचारियों को या तो बर्खास्त कर दिया गया या इस्तीफा देने को कहा गया है। जेल में इन अवैध गतिविधियां का खुलासा 2017 में हुआ था। लंबी जांच के बाद अब Female guards पर बिजली गिरी है।

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ वेल्स की जेल की Female guards ने कैदियों के साथ यौन संबंध कायम किए। वे इन कैदियों को फोन करती थीं और एक-दूसरे को इनकी तस्वीरें भेजती थीं। एक महिला जेलर को कैदी के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर करते हुए पकड़ा गया। ज्यादातर कैदी दुराचार के मामले में जेल में हैं। जेल का संचालन एक प्राइवेट संस्था करती है। ब्रिटेन के कानून मंत्रालय के मुताबिक, 2019 से अब तक कैदियों के साथ अनुचित संबंधों के लिए 32 महिला अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

ड्रग डीलर से जेलर का खतरनाक गठजोड़
रिपोर्ट के मुताबिक, एमिली वॉटसन नाम की जेलर ने जेल में बंद ड्रग डीलर जॉन मैग्गी के साथ गठजोड़ किया। मैग्गी खतरनाक ड्राइविंग के मामले में आठ साल से सलाखों के पीछे है। प्रिजन ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष Mark Fairhurst ने जेल के लिए हायरिंग सिस्टम की आलोचना करते हुए कहा कि संदिग्ध भूमिका वाली महिलाओं को जेल में नौकरी दी गई। इसीलिए ऐसी गतिविधियां सामने आईं।

कैदियों के लिए हाई क्वालिटी कमरे
जेल में 27 साल की गार्ड जेनिफर गावन को अपने प्रेमी कैदी एलेक्स कॉक्सन के लिए मोबाइल फोन का इंतजाम करने के मामले में आठ महीने की सजा हुई थी। एचएमपी बर्वेन जेल को ब्रिटेन की सबसे आरामदायक जेल माना जाता है। कैदियों को यहां हाई क्वालिटी कमरे उपलब्ध हैं, जिनमें अटैच बाथरूम हैं। इसके अलावा बिना सलाखों वाली खिड़कियां हैं।