22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमएनआइटी 402 छात्राओं समेत 1361 विद्यार्थियों को देगा डिग्री, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू कुलगीत भी करेंगी जारी

एमएनआइटी का 18वां दीक्षांत समारोह

2 min read
Google source verification

जयपुर। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की मौजूदगी में बुधवार को सुबह 11.30 बजे मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआइटी) के 18वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को 1361 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। समारोह एमएनआइटी स्थित ओपन एयर थिएटर में सुबह 11.30 बजे होगा। इस अवसर पर संस्थान का 'कुलगीत' भी जारी किया जाएगा, जो एमएनआइटी के कार्यक्रमों में गाया जाएगा।

एमएनआइटी के निदेशक प्रो.नारायण प्रसाद पाढ़ी ने पत्रकारों को बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए बी टेक, बी आर्क, एम टेक, एम प्लान, एमबीए, एमएससी व पीएचडी कर चुके विद्यार्थियों को 1361 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इनमें 402 डिग्रियां छात्राओं को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि संस्थान का कुलगीत जारी करने वाला एमएनआइटी देश का पहला एनआइटी बन जाएगा।

उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में 805 स्नातक डिग्री, 477 मास्टर डिग्री, और 79 डॉक्टरेट डिग्री हैं। इसमें 741 बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी डिग्री, 64 बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर डिग्री, 285 मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी डिग्री और 25 मास्टर ऑफ प्लानिंग डिग्री प्रदान की जाएंगी। 101 विद्यार्थियों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में एम.एससी. की डिग्री मिलेगी। साल 2023-24 के लिए 66 एमबीए की डिग्री प्रदान की जाएगी। 79 शोध विद्यार्थी पीएचडी की डिग्री प्राप्त करेंगे।

पहली बार डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल अवॉर्ड
निदेशक प्रो. नारायण प्रसाद ने बताया कि एमएनआइटी में पहली बार डायरेक्टर्स आउटस्टैंडिंग गोल्ड मेडल अवॉर्ड की शुरुआत की गई है। इस साल एक छात्रा को उसकी असाधारण शैक्षणिक, पाठ्येतर और खेल उपलब्धियों के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। यूजी टॉपर्स को 8 डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल और पीजी टॉपर्स को 11 बोर्ड ऑफ गवर्नर्स गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इसमें 12 गोल्ड मेडल छात्राओं को मिलेंगे।

एनआईटी में जयपुर एमएनआइटी का 8वां स्थान
निदेशक प्रो.नारायण प्रसाद ने बताया कि एनआईआरएफ ने एमएनआइटी जयपुर को सभी एनआईटी में 8वां और देश के सभी इंजीनियरिंग संस्थानों में 43वां स्थान दिया है। एमएनआइटी जयपुर शैक्षणिक साल 2025-26 से दो नए स्नातक कार्यक्रम, इंजीनियरिंग भौतिकी में बी. टेक. और गणित और कंप्यूटिंग में बी.टेक. शुरू करने की योजना बना रहा है। संस्थान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को लागू करने के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया है।

64 लाख रुपए प्रतिवर्ष पैकेज
उन्होंने बताया कि पिछले साल एमएनआइटी जयपुर ने 915 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट करवाया, जिसमें 200 विजिटिंग कंपनियों ने 589 यूजी और 212 पीजी विद्यार्थियों का चयन किया। यूजी के लिए उच्चतम पैकेज 64 लाख रुपए प्रतिवर्ष और पीजी के लिए 33 लाख रुपए प्रति वर्ष था।