
corona alert: नए वेरिएंट मचा सकते हैं तबाही
जयपुर
राजस्थान में कोरोना के 191 नए संक्रमित मिले है। लेकिन बीते 24 घंटे में हुई तीन मौतों ने चिंता बढ़ा दी है। लगातार कोरोना से हो रही मौतों ने आमजन के साथ-साथ चिकित्सकों को परेशानी में ला दिया है।
वहीं चिकित्सकों का कहना है आमजन की ओर से बरती जा रही लापरवाही अब भारी पड़ रही है। मौमस बदलने से कोरोना के केस बढ़ रहे है और मास्क नहीं लगाना,सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करना और खांसी,जुकाम,बुखार के लक्ष्ण आने के बाद भी चिकित्सक की सलाह नहीं लेना आमजन के लिए खतरा बनता जा रहा है।
राजस्थान प्रदेश में बीते 24 घंटे में 191 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं जयपुर, गंगानगर, सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित की मौत हुई है।
नए संक्रमित मरीज जयपुर में 75 संक्रमित मिले है। तो उदयपुर में 27, प्रतापगढ़ में 24, अलवर में 13, जोधपुर में 11, डूंगरपुर में 9, पाली में 8, बूंदी में 6, सवाई माधोपुर में 5, भीलवाड़ा में 4, कोटा में 3, अजमेर, धौलपुर, गंगानगर, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़ में 1-1 संक्रमित मिले हैं।
बीते 24 घंटे में 643 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। एक्टिव केसों की संख्या 4 हजार पार कर गई है। अब प्रदेश में 4131 हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब तक कुल 9 हजार 596 है।
प्रदेश की राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में 75 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।
अजमेर रोड, बनीपार्क गोपालपुरा,गोविंदगढ़,हरमाड़ा, झालाना, खातीपुरा, मुरलीपुरा, निर्माण नगर, शास्त्री नगर, टोंक रोड, सिंधी कैंप में 1-1 कोरोना संक्रमित मिले हैं। झोटवाड़ा, किशनपोल, तिलक नगर में 2-2, आदर्श नगर,सी स्कीम, जगतपुरा, विद्याधर नगर, ऐड्रेस नॉट फाउंड 3-3, जवाहर नगर सोडाला 4-4, मानसरोवर, वैशाली नगर 5-5, दुर्गापुरा 6,सांगानेर 7,मालवीय नगर में 9 केस मिले हैं।
Published on:
17 Aug 2022 10:54 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
