20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

  देश के लिए मर मिटने के संकल्प के साथ 11000 घरों में वेद मंत्रों से दीं महायज्ञ में आहुतियां

27 क्विंटल घी-22 क्विंटल हवन सामग्री, 11 हजार किलो समिधा से दी 12 लाख आहुतियां

Google source verification

जयपुर. बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ अभियान के अंतर्गत जयपुर जिले में 11 हजार से अधिक स्थानों पर गायत्री महायज्ञ किया गया। एक ही समय में करीब पचास हजार लोगों ने 12 लाख से अधिक आहुतियां प्रदान की। पूरे देश में 24 लाख और राजस्थान में एक लाख से अधिक लोगों ने एक साथ एक ही समय पर हवन कुंड में आहुतियां दी।

ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों मोड पर हुए महायज्ञ में आतंक और आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को शिखर पर पहुंचाने और एक समर्थ एवं शक्तिशाली भारत निर्माण के लिए आहुतियां दी गई।

यज्ञ में 2200 किलो हवन सामग्री, 2800 किलो घी और 11 हजार किलो हवन सामग्री प्रयुक्त हुई। गायत्री परिवार जयपुर जोन समन्वयक सुशील कुमार शर्मा ने दुर्गापुरा से पूरे राजस्थान के लिए ऑनलाइन यज्ञ का संचालन किया।