
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/जयपुर. एक अप्रेल से जेसीटीएसएल के 6 रूट बंद होने जा रहे हैं। 14 अन्य रूटों पर बसों की संख्या कम हो जाएगी। यात्रियों को 15 की बजाय 25 मिनट में बस मिलेगी। दरअसल, 31 मार्च को जेसीटीएसएल के बेड़े से 100 बसें बाहर कर दी जाएंगी। इन बसों की 10 साल की समयावधि पूरी होने के बाद कंडम घोषित कर बाहर किया जा रहा है। इनमें 60 बसें लो-फ्लोर व 40 मिडी बसें हैं।
ये सभी बसें सांगानेर डिपो की थीं। बसें बंद होने के बाद डिपो भी बंद किया जाएगा। जेसीटीएसएल प्रशासन ने शुक्रवार 200 बसों के हिसाब से बसों का नया रूट चार्ट जारी किया। इसमें कई रूटों पर बसें कम की गईं।
नई बसों की खरीद को नहीं दी स्वीकृति
सौ बसों के बेड़े से बाहर किया जाना पहले से ही तय था। इसके बावजूद समय पर नई बसों की खरीद नहीं की गई। जेसीटीएसएल प्रशासन ने करीब 6 महीने पहले एसी इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेज भी दिया था लेकिन अब तक सरकार की ओर से स्वीकृति नहीं मिली है।
Published on:
18 Mar 2023 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
