जयपुर। शहर के राजापार्क में करीब 50 लाख की कार से आए चोरों ने डेयरी के बाहर रखी दूध की थैलियां चोरी कर ले गए। जयपुर डेयरी का ट्रक दूध के कैरेट बूथ के बाहर रख कर गया था। कुछ ही सैकंड बाद आए चोरों ने इनमें से एक कैरेट चुरा कर अपनी कार में ले गए। आदर्श नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लग्जरी कार में आए चोर सड़क पर दूध के ट्रक का इंतजार ही कर रहे थे। जैसे ही ट्रक बूथ पर कैरेट रखकर गया चोर उसे लेकर फरार हो गए। हालांकि, चोरी की वारदात को अंजाम देते लग्जरी चोरों को यह पता ही नहीं चला कि वहां लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो रही है। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना जयपुर के राजापार्क रोशन रेस्टोरेंट के पास स्थित डेयरी बूथ की है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि डेयरी का ट्रक आकर दूध के कैरेट वहां उतारता है। उसके जाने के कुछ सैकंड बाद ही एक सफेद रंग की लग्जरी कार वहां आकर रुकती है। कार की खिड़की में से एक आदमी निकलता है और दूध का एक कैरेट उठाकर अपनी गाड़ी में डाल लेता है। चंद सैकंड में हुई इस वारदात में कुछ थैलियां नीचे भी गिर जाती है। अभी चोर और गाड़ी का पता नहीं चला है। आदर्श नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।