
जांच करते गश्ती दल
जयपुर।
अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध राज्य भर में कार्यवाही करते हुए इस माह अब तक 200 से अधिक वाहन जब्त किए जा चुके हैं। इनमें बजरी परिवहन करते ट्रक और मशीनरी शामिल है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल का कहना है कि जिला कलेक्टर, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षकों के साथ ही वन, राजस्व व पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन, भण्डारण व परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया हैं, वहीं प्रमुख सचिव राजस्व व प्रमुख सचिव वन व पर्यावरण विभाग को पत्र लिखकर फिल्ड अधिकारियों को निर्देश देने को कहा है।
खान विभाग की ओर से स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई की जा रही है। जिला कलेक्टरों की अध्यक्षता में गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम एसआईटी में पुलिस, माइनिंग, परिवहन, राजस्व, पर्यावरण आदि विभाग शामिल है। जिला कलक्टरों को लिखे पत्र में कहा है कि एसआईटी की नियमित बैठकों के साथ ही अवैध खनन व परिवहन गतिविधियों पर कार्यवाही करने के लिए इसका अधिकतम उपयोग किया जाएं।
खान विभाग के सतर्कता दस्तों की ओर से बजरी के रात्रि में अवैध खनन की गतिविधि अधिक होने के चलते गश्त तेज की गई है। बनास नदी व अन्य क्षेत्रों में रात्रि को अवैध खनन कर शहरों के लिए गाड़ियाे भेजी जा रही है। इनकी खान विभाग रात्रि गश्त में जांच करा रहा है।
Published on:
12 Sept 2021 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
