25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरे, लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराए, निरीक्षण रिपोर्ट में हुआ खुलासा

हादसे के बाद पहली संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार गाड़ी संख्या 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरे हुए मिले। जांच में ठोस कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
t1.jpg

जयपुर. ओडिशा के बालासोर में हुए बड़े रेल हादसे के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यात्री या आमजन 0141-2725806 पर संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं। इस पर नम्बर पर जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर मंडल के लोग संपर्क करके राजस्थान से जुड़े यात्रियों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। हादसे से बाद पहली संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार गाड़ी संख्या 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरे हुए मिले। जांच में ठोस कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार गाड़ी संख्या 12841 के लिए मैन लाइन पर थ्रू सिग्नल दिए हुए थे, लेकिन यह ट्रेन लूप लाइन पर चली गई और मालगाड़ी से टकरा गई। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन पर आ गई थी, क्योंकि हादसे के बाद भी डिब्बे लूपलाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा सकते हैं। वहीं अभी तक की जांच में सिग्नल तंत्र की विफलता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। भारत सरकार की ओर इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। मुख्य संरक्षा आयुक्त स्तर के अधिकारी इसकी जांच करेंगे। घटनाक्रम के अनुसार गाड़ी संख्या 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12864 सर एम विश्वेश्वरैया-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस गत 2 जून को बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शाम 6.55 बजे पटरी से उतर गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 261 लोगों की मौत हुई है। घायल यात्रियों को गोपालपुर, खांटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में ले जाया गया है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव बचाव अभियान और बहाली कार्य की निगरानी कर रहे हैं।