26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती ट्रेन में चढ़ते समय हुई 21 साल की नर्सिंग छात्रा की मौत, दोस्त के साथ आ रही थी जयपुर

Train Accident: दौड़कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की लेकिन उसका हाथ छूट गया और वह संतुलन खो बैठी। जिस कारण प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच नीचे गिर गई।

2 min read
Google source verification

मृतक छात्र अमृता (फोटो: पत्रिका)

MP के बैतूल रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में जयपुर की एक 21 साल की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी वह गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ये पूरी घटना स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पानी की बोतल लेने उतरी और चल पड़ी ट्रेन

दरअसल मृतक छात्रा अमृता नायर जयपुर के धावास की रहने वाली थी। वह बेंगलुरु के इंस्टीट्यूट में सेकेंड ईयर की छात्रा थी और अपनी दोस्त के साथ ट्रेन से घर लौट रही थी। ट्रेन जब बैतूल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी थी तब अमृता पानी की बोतल लेने नीचे उत्तरी और इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी। उसने दौड़कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की लेकिन उसका हाथ छूट गया और वह संतुलन खो बैठी। जिस कारण प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच नीचे गिर गई। यात्रियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए।

वायरल हुई CCTV फुटेज

इस दर्दनाक हादसे की पूरी घटना स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। यह फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ट्रेन में सफर करते समय ये रखें ध्यान

ट्रेन में सफर करते समय यात्रियों को अत्यंत सतर्क और सावधान रहना चाहिए। चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश बिल्कुल नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है। हमेशा ट्रेन के पूरी तरह रुकने के बाद ही चढ़ें या उतरें। प्लेटफॉर्म पर जल्दीबाज़ी करने से बचें और सामान की चिंता में खुद की सुरक्षा को न भूलें। सफर के दौरान ज़रूरी चीज़ें, जैसे पानी की बोतल या खाना, पहले से रख लें ताकि स्टेशन पर उतरने की ज़रूरत न पड़े। अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए रेलवे के निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है।