इसी के अंतर्गत रविवार की रात्रि में मुखबीर की सूचना पर उनके नेतृत्व में सुरेशकुमार विश्रोई, किशनसिंह, उगमसिंह, सवाईसिंह, तेजूदान, खेतसिंह, मगनाराम ने क्षेत्र के भणियाणा गांव में पुलिस चौकी के आगे नाकेबंदी की। इस दौरान रात्रि करीब साढ़े 11 बजे पोकरण की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रुकवाकर चालक से पूछताछ की गई। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें अवैध शराब भरी हुई थी। इस पर ट्रक को जब्त कर शराब बरामद की व चालक जोधपुर जिलांतर्गत ओसियां के चेराई गांव में बाना का बास निवासी सुभाष पुत्र मलूराम विश्रोई को गिरफ्तार किया।