13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

210 कार्टन अवैध शराब बरामद 

स्थानीय पुलिस ने रविवार की रात्रि में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक जब्त कर उसमें भरी अवैध शराब बरामद की तथा ट्रक के चालक को अवैध शराब परिवहन के आरोप में गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification

image

Moti ram

Mar 03, 2015

स्थानीय पुलिस ने रविवार की रात्रि में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक जब्त कर उसमें भरी अवैध शराब बरामद की तथा ट्रक के चालक को अवैध शराब परिवहन के आरोप में गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।

इसी के अंतर्गत रविवार की रात्रि में मुखबीर की सूचना पर उनके नेतृत्व में सुरेशकुमार विश्रोई, किशनसिंह, उगमसिंह, सवाईसिंह, तेजूदान, खेतसिंह, मगनाराम ने क्षेत्र के भणियाणा गांव में पुलिस चौकी के आगे नाकेबंदी की। इस दौरान रात्रि करीब साढ़े 11 बजे पोकरण की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रुकवाकर चालक से पूछताछ की गई। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें अवैध शराब भरी हुई थी। इस पर ट्रक को जब्त कर शराब बरामद की व चालक जोधपुर जिलांतर्गत ओसियां के चेराई गांव में बाना का बास निवासी सुभाष पुत्र मलूराम विश्रोई को गिरफ्तार किया।

हरियाणा निर्मित
थानाधिकारी रतनू ने बताया कि ट्रक में विभिन्न ब्राण्ड की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 210 कार्टन भरे हुए थे। जिसमें सिग्नेचर के पांच, ब्लैण्डर स्प्राइड के पांच, हेवर्ड्स बीयर के 35, रॉयल गोल्ड के 20, रॉयल स्टेज के 15 व जीनियस विश्की के 130 कार्टन थे। उन्होंने बताया कि अवैध शराब बरामद कर ट्रक को जब्त किया गया तथा उसके चालक सुभाष को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि वह शराब पानीपत से लेकर आया तथा आगे सांचौर ले जा रहा था। कासं

बारिश में भीगने से फट गए कार्टन
गत दो दिन पूर्व मौसम के बदलाव व जगह-जगह हो रही बारिश के कारण रविवार की रात्रि में ट्रक में भरे अवैध शराब के अधिकांश कार्टन पानी से भीग गए। पुलिस ने इन कार्टनों को उतारना शुरू किया, तो पानी से भीग चुके अधिकांश कार्टन टूटकर बिखर गए। इससे उसमें भरी शराब की बोतलें, पव्वे बिखर गए। पुलिस ने फटे हुए कार्टनों को एक तरफ रखकर कमरे में खुली बोतलें व पव्वे ही भर दिए। इससे कमरे में बोतलों व पव्वों के ढेर लग गए।