
2166 new patients found today in Jaipur district
Jaipur Corona Update:
जयपुर जिले में कल की तुलना में आज कोरोना के नए मरीजों की संख्या कम रही, लेकिन यह संक्रमण से राहत नहीं है। जिले में आज कोरोना संक्रमण से एक की मौत हो चुकी है। वहीं जिले में एक्टिव केस बढ़कर 14006 हो चुके हैं। हर इलाके में नए संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। पांच इलाके ऐसे हैं, जहां से आज 80 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। हॉट स्पॉट इलाकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से राजस्थान में 4 मरीजों की मौत
यहां इतने मरीज
वैशाली नगर में 98, प्रतापनगर में 93, जवाहर नगर में 91, झोटवाड़ा में 90, विद्याधर नगर में 89, सोडाला में 81, बनीपार्क में 80, जगतपुरा में 80, मालवीय नगर में 71, मानसरोवर में 70, अजमेर रोड में 67, अचिन्हित क्षेत्रों में 52, बजाज नगर में 50, दुर्गापुरा में 48, बाइस गोदाम में 4, आदर्श नगर में 35, अग्रवाल फार्म में 10, एयरपोर्ट में 6, अम्बाबाड़ी में 18, आमेर में 13, बरकत नगर में 13, बस्सी में 5, भांकरोटा 15, ब्रहमपुरी में 24, चाकसू में 17, चांदपोल में 3, चौड़ा रास्ता में 6, चित्रकूट में 12, सिविल लाइसं में 16, सी—स्कीम में 35, दुर्गापुरा में 48, ईगाह में 2, गलतागेट में 4, गांधी नगर में 19, गांधी पथ में 11, गंगापाोल में 3, घाटगेट में 16, गोनेर रोड में 12, गोपालपुरा में 34, गोविंदगढ़ में 9, गुर्जर की थड़ी में 5, हनुमान नगर में 6, हरमाड़ा 6, हसनपुरा में 2, इंदिरा गांधी नगर में 29, जयसिंहपुरा खोर में 5, जामडोली में 10, जमवारामगढ़ 12, झालाना में 14, जेएलएन रोड में 48, जौहरी बाजार में 9, कालवाड़ रोड में 4, करतारपुरा में 2, खातीपुरा में 15, किरण पथ में 25, किशनगढ़ रेनवाल में 4, किशनपोल में 2, कोटपूतली में 40, लालकोठी में 48, लुणियावास में 2, महेश नगर में 11, माणक चौक में 34, एमडी रोड में 5, एमआई रोड में 3, मुरलीपुरा में 32, निवारू रोड में 2, पत्रकार कॉलोनी में 22, फुलेरा में 2, पुरानी बस्ती में 4, राजापार्क में 13, रामबाग में 7, रामगंज में 7, रामगढ़ मोड़ में 6, सांगानेर में 59, सांगानेरी गेट में 4, सिरसी रोड में 17, सीतापुरा में 62, एसएमएस में 3, सोडाला में 81, स्टेशन रोड में 8, सुभाष चौक में 3, तिलक नगर में 11, टोंक फाटक में 24, टोंक रोड में 50, ट्रांसपोर्ट नगर में 2, त्रिवेणी नगर में 8, वाटिका में 8, विराट नगर में 8, छोटी चौपड़ में 2, बीलवा में 2, सेंट्रल जेल घाटगेट, आमेर रोड, बगरू, खो नागौरियान, जालुपुरा, आगरा रोड में एक—एक नया मरीज मिला है।
Published on:
11 Jan 2022 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
