5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 साल के देवर और भाभी ने होटल में जाकर किया ये काम, पुलिस जब कमरे में घुसी तो देखा इस हालत में…

पुलिस होटल के कमरे में पहुंची तो दोनों को संदिग्ध परिस्थिति में देख चौंक गई।

less than 1 minute read
Google source verification
love affair

जयपुर। होटल में देवर और भाभी ने सामूहिक रूप से आत्महत्या का प्रयास किया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस होटल के कमरे में पहुंची तो दोनों को संदिग्ध परिस्थिति में देख चौंक गई। इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों का उपचार जारी है। मामला कोटा के नयापुरा का है। जहां यह घटना हुई है। जांच में सामने आया है कि दोनों बारां जिले के निवासी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि होटल के स्टाफ से सूचना मिली थी कि एक महिला-पुरुष बेहोशी की हालत में कमरे में पड़े हुए हैं। कमरा लॉक भी नहीं था। शनिवार देर रात को ही दोनों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया था। होटल से दोनों की आईडी भी मिले हैं। इसके अनुसार युवक 22 वर्ष का और महिला उसकी भाभी है।

फिलहाल दोनों बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में इनके परिजनों को सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि यह दोनों कुछ समय से अपने गांव से लापता हो गए थे। जिनके संबंध मेंथाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज करवाई थी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।