scriptराजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 237 आरएएस के तबादले, जानें किसे कहां लगाया | 237 ras officers transfer list in rajasthan | Patrika News

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 237 आरएएस के तबादले, जानें किसे कहां लगाया

locationजयपुरPublished: Sep 13, 2019 05:45:37 pm

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 237 आरएएस के तबादले

जयपुर। लंबी जद्दोजहद के बाद शुक्रवार को आखिर सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया। सरकार ने 237 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। लोकसभा चुनावों में हार के बाद से ही मंत्री और विधायक लगातार तबादलों की मांग कर रहे थे। इन जनप्रतिनिधियों ने हार के लिए नौकरशाही को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद कई विधायकों और मंत्रियों ने तबादलों के संबंध में कुछ नाम भी सुझाए थे।
बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव की वजह से सरकार सूची पर लंबे समय से मंथन कर रही थी। इसके बाद चुनावों को देखते हुए यह फेरबदल किया गया है। हालांकि अभी आईएएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर भी मंथन चल रहा है और जल्द ही इनकी सूची भी जारी हो सकती है।
जानें किसे कहां लगाया

राजीव जैन : अतिरिक्त आयुक्त जेडीए, जयपुर
मेघराज सिंह रतनू : आयुक्त, जोधपुर विकास प्राधिकरण, जोधपुर
राजेन्द्र विजय : परियोजना निदेशक कम संयुक्त सचिव, ईजीएस, शासन सचिवालय, जयपुर
प्रकाश चन्द्र शर्मा : निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, जयपुर
त्रिभुवनपति : संयुक्त शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, जयपुर
नरेन्द्र गुप्ता : अतिरिक्त् जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, कोटा
अजय सिंह राठौड़ : संयुक्त शासन सचिव, देवस्थान विभाग, जयपुर
जगजीत सिंह मोंगा : निदेशक (प्रोक्योरमेन्ट), राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड, जयपुर
दुर्गेश कुमार बिस्सा : अतिरिक्त आयुक्त, उपनिवेशन, बीकानेर
राजेन्द्र सिंह : संयुक्त शासन सचिव, राजस्व विभाग, जयपुर
संचिता विश्नोई : अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जयपुर
प्रेमाराम परमार : अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन कम राजस्व अपील अधिकारी, बीकानेर
बाबूलाल गोयल : अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा, जयपुर
किशोर कुमार : सचिव, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर
वासुदेव मालावत : आयुक्त, नगर निगम कोटा
अरुण कुमार हसीजा : सचिव, नगर विकास न्यास, उदयपुर
कमलराम मीणा : भूप्रबंध अधिकारी, अलवर
केसरलाल मीणा : महाप्रबंधक, गंगानगर शुगर मिल्स लि., जयपुर
नखतदान बारहठ : राजस्व अपील अधिकारी, जोधपुर
मूलचन्द : संयुक्त सचिव, अल्पसंख्यक मामलात, जयपुर
हरफूल सिंह यादव : रजिस्ट्रार, राजस्थान विवि, जयपुर
राजेश वर्मा : संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा ग्रुप 2, विभाग, जयपुर
लक्ष्मीकांत बालोत : मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद दौसा
मदनलाल योगी : उपायुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, पंचायती राज विभाग, जयपुर
अवधेश सिंह : अतिरिक्त आयुक्त (पीआरएन एवं पुनर्वास), जेडीए, जयपुर
राकेश शर्मा : परियोजना निदेशक, स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर
ओमप्रकाश तृतीय : अतिरिक्त आयुक्त, देवस्थान विभाग, उदयपुर
विवेक कुमार : विशेषाधिकारी, यूआईडी प्रोजेक्ट, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जयपुर
डॉ. प्रेमसिंह चारण : अतिरिक्त निदेशक, छात्रवृति एवं छात्रावास, सामाजिक न्याय विभाग, जयपुर
दिनेश कुमार जांगिड़ : संयुक्त शासन सचिव, पर्यटक विभाग, जयपुर
पूनम प्रसाद सागर : अतिरिक्त निदेशक, नि:शक्तजन, जयपुर
रामनिवास जाट द्वितीय : मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, झुंझुनूं
आनन्दीलाल वैष्णव : अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, टोंक
राजेन्द्र सिंह कविया : अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, जयपुर तृतीय
सुरेश कुमार नवल : संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क्र 3) विभाग, जयपुर
सुनील भाटी : जिला आबकारी अधिकारी, जयपुर
जगदीश प्रसाद बुनकर : मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, सीकर
अरुण प्रकाश शर्मा : शासन उपसचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग, जयपुर
हिम्मत सिंह बारहठ : रजिस्ट्रार, मोहनलाल सुखाड़िया विवि, उदयपुर
ओंकार मल : अतिरिक्त् महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक (प्रशासन), अजमेर
संजू शर्मा : उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, अलवर, वृत 1
पंकज कुमार ओझा : प्राचार्य, एपीआरटीएस, टोंक
वीरेन्द्र सिंह : अतिरिक्त निदेशक (एसएचजी), निदेशालय, महिला अधिकारिता, जयपुर
दाताराम : अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, करौली
बनवारी लाल रमण : राजस्व अपील अधिकारी, सवाई माधोपुर
हिम्मत सिंह भाटी : भूमि अवाप्ति अधिकारी, नगर विकास न्यास, उदयपुर
रामेश्वर लाल मीणा : उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग, जयपुर
नरेश कुमार मालव : अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, चित्तौड़गढ़
भागीरथ विश्नोई : उपायुक्त, नगर निगम, जोधपुर
दीप्ति शर्मा : विशेषाधिकारी (भूमि अवाप्ति), जयपुर
शंभुदयाल मीणा : रजिस्ट्रार, वद्र्धमान महावीर खुला विवि, कोटा
प्रभा गौतम : मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, डूंगरपुर
सुरेश कुमार : मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, सवाई माधोपुर
राजपाल सिंह : उपायुक्त, नगर निगम, कोटा
ओमप्रकाश विश्नोई : अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, जैसलमेर
प्रिया बलराम शर्मा : शासन, उपसचिव, कार्मिक (क्र 3 शिकायत) विभाग, जयपुर
प्रवीण कुमार : अतिरिक्त निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग, जयपुर
कैलाश चन्द्र शर्मा : अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, अजमेर
हरीराम मीणा : राजस्व अपील अधिकारी, अलवर
नीलिमा तक्षक : आयुक्त, नगर परिषद, भरतपुर
आसाराम डूडी : राजस्व अपील अधिकारी, हनुमानगढ़
अमानुल्लाह खान : अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) न्यायालय, बूंदी
गोविन्द सिंह देवड़ा : अतिरिक्त आबकारी आयुक्त, जोन उदयपुर
राकेश कुमार गुप्ता : उपायुक्त, जेडीए, जयपुर
राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी : शासन उपसचिव, आयुर्वेद विभाग, जयपुर
मेघराज सिंह मीणा : एसीओ, जिला परिषद, करौली
कुंदन कुमार माथुर : अति. आयुक्त, टीएडी, जयपुर
गुंजन सोनी : एडीएम, श्रीगंगानगर
अनिल कुमार कौशिक : उपसचिव, चिकित्सा ग्रुप 3
मानसिंह मीणा : डीसी, जेडीए, जयपुर
अखिलेश कुमार पीपल : सचिव, यूआई, सवाई माधोपुर
देवाराम सुथार : डीसी, उपनिवेशन, जैसलमेर
राणीदान बारेठ : डीआईजी, पंजीयन, जोधपुर वृत्त
बीरबल सिंह : एडीएम, बांसवाड़ा
सुखराम खोखर : राजस्व अपील अधिकारी, पाली
संजय कुमार माथुर : रजिस्ट्रार, एमडीएस विवि, अजमेर
प्रतिष्ठा पिलानिया : जिला आबकारी अधिकारी, गंगानगर
सुभाष चन्द्र शर्मा प्रथम : डीडी, राजमेस, जयपुर
अरविन्द कुमार जाखड़ : सचिव, यूआईटी,श्रीगंगानगर
मुकेश कायथवाल : निदेशक, संपदा, जीएडी, जयपुर
पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत : एडीएम, (भू.आ.), चित्तौड़गढ़
ज्ञानमल खटीक : एसीईओ, जिला परिषद, उदयपुर
रामस्वरूप चौहान : सीईओ, जिला परिषद, चूरू
उम्मेदी लाल मीणा : सचिव, यूआईटी, भरतपुर
महेन्द्र कुमार मीणा : सचिव, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर
सुमन पंवार : उपायुक्त, एसएमएसए, जयपुर
अनुपम कायल : अतिरिक्त निदेशक शिशु, समेकित, बाल विकास सेवा, जयपुर
मधु रघुवंशी : प्राधिकृत अधिकारी, जेडीए, जयपुर
प्रहलाद कुमार मीणा : उपसचिव, कृषि, ग्रुप 3, जयपुर
कृष्ण कन्हैया गोयल : सहायक निदेशक, एआरडी, बाड़मेर
मुकेश कुमार मीणा प्रथम : एसीईओ, जिला परिषद, बीकानेर
सत्यनारायण आमेटा : एडीएम (सीलिंग), कोटा
हनुमान सिंह गुर्जर : डीआईजी, पंजीयन कोटा वृत्त
विनय पाठक : ओएसडी, यूआईटी, उदयपुर
अशोक सांगवा : अतिरिक्त् निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, बीकानेर
जितेन्द्र सिंह नरूका : ओएसडी, भूमि, यूआईटी, अलवर
संजय शर्मा : डीडी, अल्पसंख्यक मामला, जयपुर
नीतू यादव : उपसचिव, आरपीएससी, अजमेर
कृष्णपाल सिंह चौहान : एडीएम, डूंगरपुर
रामकिशोर मीणा : डीसी, नगर निगम, जयपुर
संतोष करोल : डीसी, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद, जयपुर
सोविला माथुर : महाप्रबंधक, आरएसएलडीसी, जयपुर
भावना गर्ग : ओएसडी, परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर
अनिल कुमार पूनियां : विशेषाधिकारी (भूमि), जोधपुर विकास प्राधिकरण, जोधपुर
अनुपमा टेलर : डीडी, क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग, अजमेर
प्रभा व्यास : संपदा प्रबंधक, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, जयपुर
रवीन्द्र कुमार शर्मा : डीडी, महिला बाल विकास, अजमेर
अशोक कुमार योगी : डीडी, जेडीए, जयपुर
राधेश्याम डेलू : डीडी, अल्पसंख्यक मामलात, जयपुर द्वितीय
राष्ट्रदीप यादव : उपसचिव, उच्च शिक्षा, जयपुर
राजवीर सिंह चौधरी : राजस्व अपील अधिकारी, सीकर
मुकेश कुमार कलाल : डीआईजी, पंजीयन, भीलवाड़ा सर्किल
चांदमल वर्मा : डीडी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर प्रथम
अशोक कुमार सांखला : डीसी, खाद्य नागरिक आपूर्ति, जयपुर
नरेन्द्र कुमार वर्मा : एडीएम, धौलपुर
अशोक कुमार मीणा : डीसी, नगर निगम, अजमेर
रिछपाल सिंह बुलडक : एडीएम, सिरोही
नाथूसिंह राठौड़ : राजस्व अपील अधिकारी, बाड़मेर
परसराम मीणा : एसडीएम, थानागाजी
नवरतन कोली : एडीएम, गंगापुर सिटी
रणजीत सिंह : एसडीएम, खंडेला
अनिल कुमार महलां : डीआईजी, पंजीयन, सीकर वृत्त
शैलेष सुराणा : एसडीएम, वल्लभनगर
मुकेश चौधरी : सचिव, प्रशासन, जोधपुर डिस्कॉम
बालकृष्ण तिवारी : उपसचिव, यूआईटी, कोटा प्रथम
वर सिंह : एसडीएम, कपासन
करतार सिंह : डीसी, नगर निगम, जयपुर
मोहनलाल प्रतिहार : एसडीएम, कोटा
अशोक कुमार चौधरी : एसडीएम, डेगाना
मोहन सिंह : डीसी, नगर निगम, जयपुर
हिम्मत सिंह : एसडीएम, चौमूं
आशीष कुमार : एसडीएम, धौलपुर
प्रवीण कुमार अग्रवाल : एसीएम, जयपुर शहर
रामरतन शर्मा : प्राधिकृत अधिकारी, जेडीए, जयपुर
कन्हैया लाल सोनगरा : डीडी, क्षेत्रीय, स्थानीय निकाय, बीकानेर
सुरेश चौधरी : डीसी, नगर निगम, जयपुर
राकेश कुमार प्रथम : एसडीएम, नसीराबाद
सुरेश कुमार यादव : एसडीएम, मकराना
रामवतार कुमावत : एसडीएम, नोहर
गोविन्द सिंह : एसडीएम, रेवदर
जगदीश आर्य : एसडीएम, पहाड़ी
रवि विजय : प्राधिकृत अधिकारी, जेडीए, जयपुर
संतोष कुमार गोयल : एसडीएम, राजाखेड़ा
रामचन्द्र मीणा : एसीईओ, जिला परिषद, सवाई माधोपुर
सत्यप्रकाश कस्वां : सहायक निदेशक, चिकित्सा (आईईसी), जयपुर
पर्वत सिंह चूंडावत : एसडीएम, बांसवाड़ा
रवि वर्मा : एसडीएम, भादरा
इन्द्रराज सिंह : एसडीएम, लूणकरणसर
कुंतल विश्नोई : प्राधिकृत अधिकारी, जेडीए, जयपुर
कैलाश चन्द्र मीणा द्वितीय : एसडीएम, आसीन्द
गोवर्धन लाल मीणा : एसडीएम, अंता
यशपाल आहूजा : एसडीएम, फलौदी
विकास राजपुरोहित : डीसी, जेडीए, जोधपुर
महावीर सिंह द्वितीय, एसडीएम, बाप
परसाराम : एसडीएम, फतेहगढ़
सुरेन्द्र सिंह पुरोहित : एसडीएम, केकड़ी
अदिति पुरोहित : सहायक भू—प्रबंध अधिकारी, जोधपुर
भास्कर विश्नोई : एसडीएम, जैतारण
चन्द्रशेखर भंडारी : एसडीएम, कुंभलगढ़
निशा : प्राधिकृत अधिकारी, जेडीए, जयपुर
तारामति वैष्णव : एसडीएम, सरवाड़
पुष्कर कुमार मित्तल : एसडीएम, दौसा
राजकुमार कस्वा : एसडीएम, सांभर
योगेश कुमार डागुर : एसडीएम, रैणी
अजय : एसडीएम, पोकरण
गोरधनलाल शर्मा : एसडीएम, नगर
रीना : एसडीएम, सरदारशहर
सैयद शीराज अली जैदी : सहायक आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति, जयपुर
शिवपाल जाट : एसडीएम, खेतड़ी
राजेन्द्र कुमार डांगा : डीटीओ, जोधपुर
अभिषेक गोयल : एसडीएम, नाथद्वारा
छोटूलाल शर्मा : एसडीएम, टोंक
संदीप कुमार : एसडीएम, खाजूवाला
दिनेश चन्द धाकड़ : एसडीएम, निम्बाहेड़ा
मुकेश कुमार मूंड : एसडीएम, पर्वतसर
अश्विनी के पंवार : एसडीएम, भनियाना
कंचन राठौड़ : एसडीएम, सिणधरी
शीलावती मीणा : एसडीएम, फतेहपुर
मनोज कुमार मीणा : एसडीएम, सूरतगढ़
राजलक्ष्मी गहलोत : एसडीएम, देसूरी
सुमित्रा पारीक : एसडीएम, रानी
विजयकुमार पंड्या : एसडीएम, कुशलगढ़
साधुराम जाट : एसडीएम, सांचौर
प्रदीप कुमार : एसडीएम, कोलायत
जनक सिंह : एसडीएम, लाखेरी
सुमन देवी : एसडीएम, डीग
अनिल कुमार सिंघल : एसडीएम, कठूमर
सुखाराम पिण्डेल : एसडीएम, भोपालगढ़
हवाई सिंह यादव : एसडीएम, सार्दुलशहर
महावीर सिंह जोधा : एसडीएम, बालेसर
पुष्पा कंवर सिसोदिया : एसडीएम, जसवंतपुरा
विकास पंचौली : एसडीएम, गंगापुर
मुकेश कुमार मीणा द्वितीय : एसडीएम, रायपुर
महीपाल सिंह : एसडीएम, मांडल
अंशुल सिंह : एसडीएम, डीडवाना
आकांक्षा बैरवा : डीसी, नगर निगम, जोधपुर
पवन कुमार : एसडीएम, अनूपगढ़
दिनेश विश्नोई : एसडीएम, जैसलमेर
अमित कुमार वर्मा : एसडीएम, वैर
संजू मीणा : एसडीएम, भिनाय
रामवतार मीणा : एसडीएम, इटावा
भारतभूषण गोयल : सहायक निदेशक, एआरडी, जैसलमेर
बनवारीलाल : एसडीएम, रावतसर
अनिता धरतवाल : एलएओ, यूआईटी, सीकर
बद्रीलाल राठौड़ : एसडीएम, अकलेरा
पंकज शर्मा : एसडीएम, सराड़ा
दिवांशु शर्मा : एसडीएम, बसेड़ी
महेश चन्द्र मान : एसडीएम, बिजौलिया
बाबूलाल जाट : एसडीएम, कुचामनसिटी
मनीष कुमार : प्राधिकृत अधिकारी, जेडीए, जयपुर
शिप्रा शर्मा : प्रबंधक, रवीन्द्र मंच, जयपुर
मनीषा तिवारी : एसडीएम, झालावाड़
एकता काबरा : डीसी, जेडीए, जयपुर
अभिलाषा : एसडीएम, राजगढ़
लक्ष्मीनारायण बुनकर : एसडीएम, पीपलू
गोपाल परिहार : एसडीएम, लूणी
मनमोहन मीणा : एसडीएम, भूसावर
सुमन मीणा : एसडीएम, धरीयावाद
रेणु मीणा : एसडीएम, रामगढ़
मूलचन्द लूनियां : एसडीएम, श्रीकरणपुर
आकाश रंजन : सहायक आयुक्त, देवस्थान, जयपुर
धीरेन्द्र सिंह : एसडीएम, कोटकासिम
सुनील कुमार : एसडीएम, धोरीमन्ना
विवेक व्यास : एसडीएम, बायतू
प्यारेलाल सोंथवाल : एसडीएम, मूंडावर
राजेन्द्र सिंह तृतीय : एसडीएम, रायसिंह नगर
राकेश कुमार न्योल : एसडीएम, श्रीडूंगरगढ़
हरविन्द्र डी सिंह : एसडीएम, असनावर
रामनिवास मीणा : एसडीएम, लक्ष्मणगढ़
बनवारीलाल शर्मा : एसडीएम, कामां
शैतानसिंह राजपुरोहित : एसडीएम, पीपाड़सिटी
गजानन्द जांगिड़ : एसडीएम, बड़ी सादड़ी
सरिता : एसीएम, श्रीमाधोपुर
द्वारिका प्रसाद गर्ग : एसडीएम, उदयपुरवाटी
रामजस विश्नोई : एसडीएम, रेलमगरा
ब्रजेश कुमार मंगल : एसडीएम, बाड़ी
सुंदरलाल बम्बोदा : एसडीएम, कोटड़ा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो