2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid 19 Cases In Jaipur: जयपुर जिले में आज मिले 2549 नए मरीज

Covid 19 Cases In Jaipur: कोरोना संक्रमण से नहीं मिली बड़ी राहत तीन इलाकों में 100 पार नए संक्रमित वैशाली नगर, सोडाला, झोटवाड़ा में सर्वाधिक संक्रमण

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Jan 14, 2022

corona_state.jpg

,,

Covid 19 Cases In Jaipur:

जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में कोई बड़ी कमी दर्ज नहीं की गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज 2549 नए कोरोना पॉजिटिव जिले में मिले हैं। आज भी 100 से ज्यादा इलाकों से नए मरीज मिले हैं। जबकि 3 इलाके तो ऐसे हैं, जहां एक दिन के नए मरीजों की संख्या 100 से पार है। अन्य इलाकों में भी संक्रमण का हाल बुरा है। कहीं भी राहत नजर नहीं आज रही। हॉट स्पॉट इलाकों में भी सरकारी और प्रशासन की ओर से ऐसा कोई प्रयास नजर नहीं आ रहा कि यहां पर संक्रमण में कोई कमी आए, हालांकि जांचों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन हॉट स्पॉट इलाकों में भी कोई सख्ती दिखाई नहीं देती।

यहां मिले मरीज
सोडाला में 130, वैशाली नगर में 129, झोटवाड़ा में 124, जगतपुरा में 91, जवाहर नगर में 91, मानसरोवर में 81, मालवीय नगर में 81,अचिन्हित क्षेत्रों में 85, सेंट्रल जेल घाटगेट में 14, बाइस गोदाम में 3, आदर्श नगर में 34, अग्रवाल फार्म में 55, आगरा रोड में 1, एयरपोर्ट में 10, अजमेर रोड में 47, अम्बाबाड़ी में 10, आमेर में 25, आमेर रोड में 8, बड़ी चौपड़ एक, बगरू 4, बजाज नगर में 20, बनीपार्क में 58, बरकत नगर में 13, बस्सी में 3, बेनाड़ में 4, भांकरोटा में 14, बीलवा में 2, ब्रहमपुरी में 54, चाकसू 17, चांदपोल में 23, चौड़ा रास्ता में 9, छोटी चौपड़ में एक, सिविल लाइंस में 35, सी स्कीम में 41, दूदू में 9, दुर्गापुरा में 38, ईदगाह में 2, गलता गेट में 5, गांधी नगर में 25, गंगपोल में 3, घाटगेट में 10, गोनेर रोड में 13, गोपालपुरा में 53, गोविंदगढ़ में 8, गुर्जर की थड़ी में 14, हरमाड़ा में 2, हसनपुरा में एक, इंदिरागांधी नगर में 47, जयसिंहपुरा खोर में 2, जालुपुरा में 4, जामडोली में 17, जमवारामढ़ में 20, झालाना में 33, वाटिका में 5, विराट नगर में 25, जेएलएन मार्ग में 56, जौहरी बाजार में 9, कालवाड़ में 6, करतारपुरा में 5, खातीपुरा में 10, खो नागौरियान में 8, किरण पथ में 31, किशनपोल में 3, कोटपूतली में 97, लाल कोठी में 43, लुणियावास में 6, महेश नगर में 19, माणक चौक में 6, एमडी रोड में 14, एमआई रोड में 7, मुरलीपुरा में 16, नींदड़ में 2, निवारू में 4, ओटीएस में 2, पत्रकार कॉलोनी में 40, फागी में 1, प्रतापनगर में 72, पुरानी बस्ती में 4, राजापार्क में 33, रामबाग में 5, रामगंज में 3, रामगढ़ मोड़ में 2, सांभर में 10, सांगानेर में 44, सांगानेरी गेट में 1, शाहपुरा में 5, शास्त्रीनगर में 50, सीकर रोड में 2, सिंधी कैम्प में 1, सिरसी में 13, सीतापुरा में 58, एसएमएस में 22, सोडाला में 130, स्टेशन रोड में 6, सुभाष चौक में 9, सूरजपोल में एक, तिलक नगर में 23, टोंक फाटक में 24, टोंक रोड में 46, ट्रांसपोट्र नगर में 1, त्रिवेणी नगर में 15, विद्याधर नगर में 60 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।