16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28 वाहन चोर गिरफ्तार, दो बालअपचारी निरुद्व

बदमाशों से 150 वारदातों का खुलासा, 51 चोरी के वाहन बरामद

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Aug 16, 2021

28 वाहन चोर गिरफ्तार, दो बालअपचारी निरुद्व

28 वाहन चोर गिरफ्तार, दो बालअपचारी निरुद्व

जिला जयपुर (उत्तर) ने विशेष अभियान के तहत 28 बदमाशों को गिरफ्तार कर 150 वारदातों का खुलासा किया हैं। पुलिस ने इस मामले में दो बालअपचारी भी निरुद्व किए हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 51 चोरी के वाहन बरामद किए हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि वाहन चोरी की रोकथाम के लिए पूर्व में जिले में हुई वारदातों की जांच करते हुए विशेष टीम एसीपी शास्त्री नगर अतुल साहू के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी । टीम ने सीसीटीएनएस और पूर्व में दर्ज छह महीने के मामलों को चैक किया। पुलिस ने ब्रह्मपुरी इलाके में जलमहल, पौंडरिक पार्क, थाना माक चौक में पुरानी कोतवाली का रास्ता, संजय बाजार, सब्जी मंडी, जनता मार्केट, थाना रामगंज में ऊंचा कुआ, बड़ा पार्क और थाना शास्त्री नगर में सुभाष नगर शॉपिंग सेन्टर और गलता गेट में ईदगाह पॉइन्टस को चिन्हित किया गया। इसी तरह एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता, एडिशनल डीसीपी (द्वितीय) धर्मेन्द्र सागर, एसीपी आमेर सौरभ तिवाड़ी, एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा, एसीपी माणक चौक राजवीर सिंह और कोतवाली एसीपी मेघचंद मीना के नेतृत्व में स्पेशल टीम के सदस्यों के सहयोग से अभियान में कार्य किया गया।
इनसे किया बरामद
थाना ब्रह्मपुरी में थानाधिकारी भरत सिंह के निर्देशन में जुझार सिंह उर्फ जस्सी, पवन शर्मा, अजय शर्मा, अभिषेक, इमरान, कुन्दन, मुन्ना उर्फ तोपिक, मोहम्मद जावेर को गिरफ्तार कर 28 बाइक बरामद की गई। जलमहल रोड पर पुलिस के जवानों के साथ सिविल व्यक्तियों को भी साथ में लेकर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी की गई और संदिग्धों को पकड़ने में सफलता हासिल की गई।
थाना कोतवाली में थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में वहीद, मोनू को गिरफ्तार कर दो बाइक बरामद की गई। थाना शास्त्री नगर में दिलीप सिंह के नेतृत्व में जगदीश विष्णु, राकेश, हंसराज वर्मा, रमेश सिंह गुर्जर, ओमप्रकाश, विजेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर एक बालअपचारी को निरुद्व कर 7 बाइक और 1 ईरिक्शा बरामद किया गया।
थाना सुभाष चौक में थानाधिकारी भूरी सिंह के नेतृत्व में वसीम खान और अलमाश को गिरफ्तार कर दो बाइक बरामद की गई। थाना गलता गेट में थानाप्रभारी सतीश चंद के नेतृत्व में शहजाद, फईमुदिन, हेदर खां को गिरफ्तार कर एक बाइक और दो ऑटो रिक्शा बरामद किए गए। थाना माणक चौक में थानाधिकारी सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में संजूदाश को गिरफ्तार कर दो बाइक, थाना भट्टा बस्ती में थानाप्रभारी हुकुम सिंह के नेतृत्व में जावेद और मुन्ना कम्पूयटर को गिरफ्तार कर एक बाइक बरामद की गई। थाना रामगंज में थानाधिकारी बनवारी लाल के नेतृत्व में समीर, साहिल और मोहम्मद वाहिद को गिरफ्तार कर एक बालअपचारी को निरुद्व कर 6 बाइक बरामद की गई।