18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में बड़ा हादसा, सांगानेर में निर्माणाधीन दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत

सांगानेर सदर थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर को एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। दीवार गिरने से वहां पर काम कर रहे मजदूर दब गए। जिनमें से तीन की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
3 death in under construction wall collapse in sanganer jaipur

जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर को एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। दीवार गिरने से वहां पर काम कर रहे मजदूर दब गए। जिनमें से तीन की मौत हो गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दीवार के नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के अनुसार सांगानेर सदर थाना इलाके में वाटिका के पास ग्वार ब्राम्हणान में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री की 15 फीट ऊंची दीवार बनने के उस पर प्लास्टर किया जा रहा था। दोपहर में लंच के बाद अचानक दुबारा काम करने के लिए पेडे पर चढ़े, तभी दीवार भरभरा कर गिर गई। दीवार के नीचे काम कर रहे मजदूर उसके नीचे दब गए। सूचना पर सांगानेर सदर थाना सिविल डिफेंस मौके पर पहुंची और मजदूरों को बाहर निकाला। हादसे में ठेकेदार बाबूलाल, उसकी पत्नी संतोष और नंदराम की मौत हो गई। दो जनों का अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। तीनों के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।