3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Accident: ट्रेलर से टकराई रोडवेज बस, महिला का पंजा कट के बस से गिरा बाहर, 3 की मौत

3 Died In Accident: टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि हरियाणा रोडवेज बस के केबिन सहित एक साइड के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान बस में करीब 45 यात्री सवार थे।

3 min read
Google source verification

हादसे की तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Haryana Roadways Bus Accident: भाबरू थाना इलाके में जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे-48 पर आंतेला फ्लाईओवर पर मंगलवार दोपहर करीब एक बजे जयपुर से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही रेवाडी डिपो की हरियाणा रोडवेज बस सड़क पर आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार दो महिला सहित तीन जनों की मौत हो गई तथा 25 जने घायल हो गए। जिनमें गंभीर हाल में 12 घायलों को जयपुर रैफर कर दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि हरियाणा रोडवेज बस के केबिन सहित एक साइड के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान बस में करीब 45 यात्री सवार थे।

भाबरू थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल संदीप यादव ने बताया कि मंगलवार को रेवाडी डिपो की बस जयपुर से करीब 45 सवारियां बैठाकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। आंतेला पुलिया पर पहुंचने पर ओवरटेक के फेर में बस इसी दिशा में आगे चल रहे एक ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार एक बालक व दो महिला सहित तीन की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी हरियाणा बस की एक साइड के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार महिला का पैर का पंजा कटकर बस से बाहर गिर गया। ग्रामीण और होटल-ढाबे वालों ने हादसे की जानकारी भाबरू थाना पुलिस को दी।

जिस पर थाना प्रभारी जयप्रकाश, हैड कास्टेबल संदीप यादव, कांस्टेबल सतपाल सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से बस में फंसे घायलों को काफी मशक्कत से बाहर निकाला और एबुलेंस से आंतेला के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शाहपुरा के राजकीय उप जिला अस्पताल, पावटा के राजकीय अस्पताल भिजवाया।

जहां चिकित्सकों ने कालवाड़ जयपुर निवासी सुनिल जैन (54) पुत्र पदम जैन, बुलन्दशहर (यूपी) निवासी शकीरा (68) पत्नी कादिर खां, बेगूसराय बिहार हाल जयपुर निवासी रजिया खातून (40) पत्नी मोहमद सुलेमान को मृत घोषित कर दिया। वहीं डीडवाना निवासी श्रेयांसु सिंह (7) ने भी एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया गंभीर हाल में 12 घायलों को जयपुर रैफर कर दिया।

ये हुए घायल, 12 जनों को किया रेफर

भाबरू थाना पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद अलग-अलग एबुलेंस से शाहपुरा, पावटा व आंतेला के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जिनमें बिहार हाल जयपुर निवासी मोहमद सुलेमान, मोहमद रूयान, मजिदा खातून, आपत परबीन, बहरोड़ निवासी मोहनसिंह, किरण देवी, राडावास निवासी मेनका, शंकर चौहान, अजीतगढ़ निवासी सुनीलकुुमार, रेनवाल निवासी उस्मान गन्नी, जयपुर निवासी विजेन्द्र, रेणुबाला सहित 25 यात्री घायल हो गए। जिनमें गंभीर हाल में मोहमद सुलेमान, मजिदा खातून, मो रूयान, सहित 12 जनों को रैफर कर दिया।


यह भी पढ़ें : Rajasthan: ‘पिता ने GF के लिए कर दी मां की हत्या, 5 साल से है अवैध संबंध’, मां की मौत के 19 दिन बाद नाबालिग बेटे ने बताया चौंकाने वाला सच

हादसे के बाद बस सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में हरियाणा रोडवेज बस के शीशे टूट गए। हादसा देख आसपास के ग्रामीण और वाहन चालक राजमार्ग पर अपने वाहनों को खड़ा कर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस और एकत्र ग्रामीणों ने बस में फंसे घायल यात्रियों को को बाहर निकलने में जुट गए। हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम से काफी दूर तक वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त बस को राजमार्ग से हटाकर यातायात सुचारू कराया।

यह भी पढ़ें : Baran Murder: नोटिस देने पर नर्सिंग ऑफिसर ने की डॉक्टर की हत्या, पहले शराब पिलाई फिर ऐसे दी दर्दनाक मौत