16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

24 शेरों के बाद गिर वन क्षेत्र में अब 3 शावकों की मौत

गुजरात में खतरनाक वायरस की चपेट में आने से गिर वन क्षेत्र में हाल ही में 24 शेरों की मौत ने वन प्रशासन को हिलाकर रख दिया था। अब गिर वन क्षेत्र के नजदीक ही एक गांव में तीन और शेर शावकों के शव मिलने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि, वन विभाग का दावा है कि ये शावक आपसी लड़ाई के कारण मरे हैं। दरअसल, सोमवार को अमरेली जिले के खाडाधार गांव में वन विभाग के अधिकारियों को एक शावक के मरने की सूचना मिली। इसके बाद आसपास के क्षेत्रों में तलाशी के दौरान दो और शावकों के शव मिले। वन विभाग की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, शावकों के शरीर पर दांत के निशान पाए गए हैं। विभाग ने बयान में कहा है कि इस क्षेत्र में हमें जमीन पर आपसी लड़ाई के संकेत मिले हैं।

Google source verification

राजकोट। गुजरात में खतरनाक वायरस की चपेट में आने से गिर वन क्षेत्र में हाल ही में 24 शेरों की मौत ने वन प्रशासन को हिलाकर रख दिया था। अब गिर वन क्षेत्र के नजदीक ही एक गांव में तीन और शेर शावकों के शव मिलने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि, वन विभाग का दावा है कि ये शावक आपसी लड़ाई के कारण मरे हैं। दरअसल, सोमवार को अमरेली जिले के खाडाधार गांव में वन विभाग के अधिकारियों को एक शावक के मरने की सूचना मिली। इसके बाद आसपास के क्षेत्रों में तलाशी के दौरान दो और शावकों के शव मिले। वन विभाग की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, शावकों के शरीर पर दांत के निशान पाए गए हैं। विभाग ने बयान में कहा है कि इस क्षेत्र में हमें जमीन पर आपसी लड़ाई के संकेत मिले हैं।
पिछले महीने खतनाक वायरस से 24 गिर शेर जान गंवा चुके हैं। अमरेली जिले में कुल 26 शेरों वाले अभयारण्य का केवल 20 दिनों में लगभग सफाया हो गया है। शेरों की मौत को लेकर एक डरावना खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि 12 से 16 सितंबर के दौरान मरनेवाले 4 शेर कैनाइन डिस्टेंपर वायरस (सीडीवी) का शिकार थे। यह जानलेवा वायरस कुत्तों से जंगली जानवरों में फैलता है। यह वही वायरस है, जिसने तंजानिया के सेरेंगेटी रिजर्व में 1994 के दौरान 1000 शेरों की जान लेकर पूरी दुनिया को हिला दिया था। गुजरात के वन एवं पर्यावरण मंत्री गणपत वासावा ने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरॉलजी पुणे की शुरुआती रिपोर्ट में चार शेरों में घातक वायरस सीडीवी की पुष्टि हुई है। हम दूसरे शेरों में संभावित सीडीवी पाए जाने की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। वायरस के फैलने के बाद एहतियात के तौर पर वन विभाग ने सेमरडी इलाके के पास सरसिया से 31 शेरों को हटाकर जामवाला रेस्क्यू सेंटर में शिफ्ट किया गया है।