18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रार्थना कीजिए तीन साल के इस बच्चे के लिए, लीवर फटा, आंतों में सूजन, पसलियां चटक गई.. होश में आते ही मां मां की रट लगा रहा

डॉक्टर सांसे थामने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और हर संभव तरीके से इलाज किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
3_year_boy_admit_photo_2023-05-08_08-36-33.jpg

3 year boy admit

जयपुर
Jaipur News ये है तीन साल का अद्वैत सिंह... जो जयपुर के सोडाला इलाके का रहने वाला है। मां और पिता रो रोकर बेजार हो चुके हैं। मां इतना रो चुकी है कि आंखों का पानी तक सूख गया है। बच्चे की हालत बेहद गंभीर है और जब भी उसे होश आता है बस मां के पास जाने की रट लगा देता है। बच्चे के उपर से पूरी की पूरी वैन गुजर गई वह बच तो गया लेकिन अब जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।

डॉक्टर सांसे थामने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और हर संभव तरीके से इलाज किया जा रहा है। उधर पुलिस है कि वह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पडताल में जुटी हुई है। हादसा जयपुर के सोड़ाला इलाके का है। सोड़ाला में दो दिन पहले बच्चा अचानक घर से बाहर आ गया और उस पर से पूरी की पूरी वैन गुजर गई। सोडाला पुलिस ने बताया कि मामले की जांच दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस कर रही है।

दुर्घटना पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और वाहन चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोडाला इलाके के रामनगर में गौतम पथ पर शुक्रवार को दिन में घर के बाहर रास्ता पार कर रहे तीन साल के अद्वैत सिंह राठौड़ को एक वैन चालक टक्कर मारकर भाग गया था। इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। पहले उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे रैफर कर दिया गया था।

उसके पिता गिरधारी सिंह राठौड़ ने इस संबंध में सोडाला थाने में रिपोर्ट दी थी। जहां मामला दर्ज कर जांच के लिए दुर्घटना थाना दक्षिण को भेजा गया है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और वाहन चालक की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि बच्चे की हालात अभी भी गंभीर बनी हुई हैं