जयपुर

बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन को 30.14 करोड़ का लाभ

आय में बढ़ोतरी

less than 1 minute read
May 26, 2023
बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन को 30.14 करोड़ का लाभ

नई दिल्ली. बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 30.14 करोड़ रुपये (शुद्ध लाभ मार्जिन 15.0 फीसदी) का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो कि वित्त वर्ष 22 में 16.08 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ की तुलना में वर्ष-दर-वर्ष 87.4 फीसदी की वृद्धि है। वित्त वर्ष 23 के दौरान कुल आय 200.94 करोड़ रुपए दर्ज की गई, वित्त वर्ष 22 में कुल आय 175.78 करोड़ रुपए की तुलना में 14.3 फीसदी की वृद्धि हुई। यह जानकारी बिगब्लॉक के अध्यक्ष नारायण साबू ने दी। वित्त वर्ष 23 के लिए उच्चतम राजस्व, एबिटा और शुद्ध लाभ के साथ वार्षिक आधार पर रिपोर्ट की है। कंपनी राजस्व, मार्जिन और लाभप्रदता में स्वस्थ वृद्धि को बनाए रखते हुए मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन प्रदान करते हुए मजबूती के साथ बढ़ रही है। रणनीतिक विकास पहल, परिचालन दक्षता और पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ निर्माण उत्पादों को लॉन्च करने की प्रतिबद्धता मध्यम से लंबी अवधि में सभी हितधारकों के लिए स्वस्थ विकास और अधिकतम मूल्य में योगदान देगी। हम उम्मीद करते हैं कि विकास की गति जारी रहेगी और आने वाले वर्षों में इसमें और तेजी आने की उम्मीद है।

Published on:
26 May 2023 01:07 am
Also Read
View All

अगली खबर