scriptशाहबाद में 304 मिमी बरसा पानी, बाढ़ के हालात, राजधानी जयपुर में 18 घंटे में 132 मिमी बरसात,चाकसू में 173 मिमी | 304 mm of rain in Shahbad, flood situation, 132 mm of rain in 18 hours | Patrika News

शाहबाद में 304 मिमी बरसा पानी, बाढ़ के हालात, राजधानी जयपुर में 18 घंटे में 132 मिमी बरसात,चाकसू में 173 मिमी

locationजयपुरPublished: Jul 31, 2021 09:22:34 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

जयपुर में 18 घंटे से भी अधिक समय तक बरसा पानीइस सीजन की सबसे अधिक बरसातराजधानी जयपुर में 132 मिमी बरसा पानीरविवार को बारां में अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट8 जिलों में अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट



जयपुर, 31 जुलाई
प्रदेश में मानसून अब जमकर बरस रहा है। राजधानी जयपुर सहित भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग में शुक्रवार रात से शुरू हुई तेज बरसात शनिवार को भी जारी रही। राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात शुरू हुई बारिश का दौर रुक रुककर 18 घंटे से भी अधिक समय तक जारी रहा। जयपुर में इस मानसून सीजन की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज हुई। शुक्रवार रात 10 बजे से शनिवार शाम 5.30 बजे तक करीब 132 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस सीजन की यह अब तक की 24 घंटे में हुई सर्वाधिक बारिश है। शनिवार सुबह 5.30 बजे तक ही सांगानेर हवाई अड्डे पर 77 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी थी। वहीं सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 54.6 मिमी बारिश और हुई।
चाकसू में रेलवे अंडरपास में भरा पानी

जयपुर के चाकसू कस्बे में जमकर बारिश होने से मुण्डिया और थूणी अहिरान के बीच बने रेलवे अंडरपास में 10 फीट से ज्यादा पानी भर गया। इससे आसपास के 20 गांवों का चाकसू उपखंड से संपर्क टूट गया। जयपुर के कस्बे चाकसू में रेलवे अंडरपास में पानी भर गया। मुण्डिया-थूणी अहिरान के बीच बने अंडरपास में 10 फीट तक पानी भरने से गांव का रास्ता ब्लॉक हो गया।
शाहबाद में 304 मिमी बरसात
वहीं बारां जिले के शाहाबाद में सबसे ज्यादा 304 मिमी पानी बरसा। कोटा जिले के खातौली में 151 व पीपल्दा में 105 एमएम, अजमेर में 16.8 मिमी, कोटा में 3.8 मिमी,बीकानेर में 7.0 मिमी, चूरू 0.6 मिमी, भीलवाड़ा में 9.0 मिमी, वनस्थली में 19.0 मिमी, सीकर में 8.0 मिमी, चित्तौडगढ़़ में 2.0 मिमी, सवाई माधोपुर में 25.5 मिमी, टोंक में 5.5 मिमी और बूंदी में 1.5 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।
बारां के देवरी की पलको नदी में उफान से बाढ़ के हालात बन गए हैं। जलवाड़ा क्षेत्र में दस घंटे बारिश हुई है। इससे बरनी, पार्वती, खटफाड़, उतावली, सुखार नदी पर चादर चल रही है। गांगी के खाल में भी पानी की आवक हुई है। पार्वती नदी की पुलिया पर चादर चलने से अंतरराज्यीय बराना मार्ग का पांच दिन से यातायात बंद है। वहीं अटरू व किशनगंज उपखंड के करीब 2 दर्जन गांवों का संपर्क कट गया।
खातौली के आसपास कई गांवों में बस्तियों में पानी घुसा

कोटा में शुक्रवार रात से शनिवार दिनभर तेज व रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। जिले के खातौली में भारी बारिश हुई। मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते पार्वती नदी उफन गई। इससे कोटा-खातौली मार्ग अवरुद्ध हो गया। वहीं, चम्बल नदी में भी पानी की आवक बनी हुई है। इससे खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग बीते एक सप्ताह से बंद पड़ा है।
बूंदी के पाण्डूला के खाल में पशुपालक बहा, छात्र ने बचाया
अलवर की साहबी नदी में शनिवार सुबह साढ़े दस बजे ढाई फीट पानी आया जो बाद में कम हो गया। अब तक अलवर जिले में औसत बारिश 303.86 मिमी दर्ज की गई है। बूंदी जिले में बारिश का दौर शनिवार शाम तक रुक-रुक कर चलता रहा। इन्द्रगढ़ व नैनवां में झमाझम बारिश हुई। खेतों में पानी भर गया। इंद्रगढ़ क्षेत्र में शिवदान सागर तालाब, इंद्रायणी नदी, इंद्रायणी बांध आदि में पानी की आवक हो गई। बीते चौबीस घंटों में बूंदी में 24, तालेड़ा में 17, केशवरायपाटन में 54, इन्द्रगढ़ में 87, नैनवां में 78, हिण्डौली में 47 एमएम बारिश दर्ज की गई।
204.4 से 64.5 मिमी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम झारखंड और उससे सटे बिहार पर स्थित वैल माक्र्ड लॉ प्रेशर एरिया अब दक्षिण पश्चिम बिहार और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है, इससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी तक पैला हुआ है। इसके अगले दो दिनों में पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढऩे की संभावना है। एक अन्य कम दबाब का क्षेत्र दक्षिणी हरियाणा के ऊपर स्थित है और संबंधित चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किमी तक विस्तारित है। इस तंत्र के चलते राज्य में आगामी दिनों के दौरान मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। 4 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान के लगभग सभी भागों जबकि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में छितराई बारिश होने की संभावना है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं 204.4 से 64.5 मिमी बारिश होने और आगामी तीन दिन तक एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बरसात की संभावना है। इसके चलते मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को अति भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट दिया है। शनिवार को बारां में अति भारी से अत्यंत भारी बारिश और रविवार को कोटा, बारां, झालावाड़ में अति भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। वहीं शनिवार को अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट, जयपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, पाली में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट दिया है।
कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया

जोधपुर रेल मण्डल के फुलेरा-मेड़ता रोड रेलखण्ड के गुढा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के बीच फाटक संख्या सी-14 पर शनिवार तडक़े पटरियों के नीचे से मिट्टी बह गई। जिसके चलते ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई। हालांकि महत्वपूर्ण पैसेंजर, सुपरफास्ट और एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया गया। रेलवे मण्डल मुख्यालय ने सूचना मिलते ही प्रभावित रेलमार्ग को रिकॉर्ड समय में दुरुस्त कराया बाद में सुबह करीब 11.45 बजे रेल संचालन सुचारू हो गया। ट्रेन संख्या 09458 दिल्ली-जोधपुर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को सांभर लेक स्टेशन से कुचामन, मकराना, डेगाना तथा गोटन तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था कर उनको गन्तव्य तक पहुंचाया। रेलवे प्रशासन की ओर से मार्ग बाधित होने के कारण प्रभावित ट्रेनों के यात्रियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
1 अगस्त : पूर्वी राजस्थान में बारां में एक दो स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट। अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट, जयपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, पाली में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट ।
2 अगस्त : पूर्वी राजस्थान में कोटा, बारां और झालावाड़ में एक दो स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट। अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली,भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़ और प्रतापगढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट।
3 अगस्त : पूर्वी राजस्थान में अजमेर में एक दो स्थानों पर अति भारी से अत्यंत भारी बरसात के साथ ही टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, बारां, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। झुंझुनू, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा में कुछ स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट।
4 अगस्त : पूर्वी राजस्थान में अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, जयपुर, कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट।
……………..
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 27.8 22.5
जयपुर 26.2 24.4
कोटा 27.6 25.4
डबोक 28.0 25.2
बाड़मेर 34.2 27.0
जैसलमेर 36.4 26.4
जोधपुर 30.7 26.8
बीकानेर 36.6 28.0
चूरू 30.7 24.8
श्रीगंगानगर 38.3 27.9
भीलवाड़ा 27.0 24.6
वनस्थली 25.9 24.8
अलवर 31.8 26.2
पिलानी 32.0 24.9
सीकर 27.0 22.8
चित्तौडगढ़़ 27.5 24.2
फलौदी 36.6 26.6
सवाई माधोपुर 27.1 24.6
धौलपुर 32.1 25.4
पाली 31.7 27.5
नागौर 30.0 26.4
टोंक 26.1 24.7
बूंदी 26.7 24.7
………………………
कहां कितनी बारिश शुक्रवार रात से शनिवार शाम 5.30 बजे तक
चाकसू : 173
दूदू : 160
मौजमाबाद : 175
नरैना : 200
फागी : 164
फुलेरा :151
सांभर :180
सांगानेर : 115
……………………….
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो