21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के लिए 3420 करोड़ की योजना

किसानों के लिए 3420 करोड़ की योजनामुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पेश किया बजट300 कृषि यंत्र हायरिंग सेंटर होंगे विकसितसोलर एनर्जी को मिलेगा बढ़ावा

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 20, 2020

किसानों के लिए 3420 करोड़ की योजना

किसानों के लिए 3420 करोड़ की योजना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को साल 2020-21 के लिए राज्य का बजट प्रदेश विधानसभा में पेश किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए 3420 करोड़ की योजना का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान के किसानों के लिए कृषि यंत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर में 300 कृषि यंत्र हायरिंग सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने सदन में बताया कि किसानों के खेत के पास कृषि उपज विपणन की सुविधा विकसित की जाएगी। किसानी के क्षेत्र में सोलर एनर्जी की संभावनाओं का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि प्रदेश में 25 हजार नए सोलर पंप लगाए जाएंगे। इसके अलावा दो लाख टन यूरिया और डीएपी के अग्रिम भंडारण की भी व्यवस्था की जाएगी। बजट पेश करने के दौरान गहलोत ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति बहुत हद तक केंद्रीय नीतियों पर निर्भर है।
उन्होंने जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, गंगानगर, पाली, जालौर, सिरोही के अतिरिक्त क्षेत्र को सिंचित बनाया जाने की भी घोषणा की है। 2 लाख टन यूरिया और डीएपी के अग्रिम भंडारण की व्यवस्था का भी एेलान किया है। वहीं किसानों के खेत के पास कृषि उपज विपणन की सुविधा विकसित करने पर काम करने का एेलान किया है।
खजूर की खेती को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 8700 करोड़ रुपए से ज्यादा ब्याज मुक्त फसली ऋण बांटा जा चुका है। इनमें पहली बार सदस्य बने किसानों को 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का फसली ऋण बांटा जा चुका है। वर्षा के जल को संचित करने के लिए 12500 फॉर्म पौंड का निर्माण करवाया जाएगा। उन्नत बीज की मांग के लिए बीज निगम से प्रमाणित बीज का उत्पादन आठ लाख क्विंटल से बढ़ाकर 12 लाख क्विंटल किया जाएगा। वहीं बीज वितरण के लिए 200 मंडी केंद्रों में निशुल्क भूमि भूखंड उपलब्ध करवाएं जाएंगे। खजूर की खेती को रेगिस्तानी इलाकों में बढ़ावा दिया। किसानों को खेत के समीप कृषि उपज वितरण की सुविधा होगी। इसके लिए 44 नई मंडी खोली जाएगी। किसानों में आय में वृद्धि और किसान और खरीददार के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए दो नए अधिनियम लाए जा रहे है। दो हजार नवीन जीएएस का गठन होगा। पशुपालन में कृत्रिम गर्भाधान योजना पर 10 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।
किसानों के लिए बजट में की महत्वपूर्ण घोषणाएं
पशुपालकों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगेंगे
200000 टन यूरिया और डीएपी के अग्रिम भंडारण की व्यवस्था
ग्राम सेवा सहकारी समिति के जरिए बांटे जाने वाले फसली ऋण के लिए नई व्यवस्था लागू
किसानों को खेती के लिए दो ब्लॉकों में दिन में बिजली देने की घोषणा
५००० तालाबों का निर्माण करेंगे
ड्रिप इरिगेशन के तहत ३० हजार हैक्टेयर जमीन को लाया जाएगा
राजस्थान राज्य कृषि संवर्धन, सेवा संवर्धन अधिनियम लाया जाएगा
सहकारी फसली ऋण ऑनलाइन योजना लागू
दो हजार नवीन जीएसएस बनेंगे
पांच पैक्स लैम्प विकसित किए जाएंगे
३० गोदाम बनाए जाएंगे
कृत्रिम गर्भाधान के लिए दस करोड़ रुपए
रतनाड़ा के जर्जर भवन के जीर्णाेद्धार के लिए एक करोड़ रुपए
सौर ऊर्जा पर 220 करोड़ खर्च होंगे
25,000 नए सोलर पंप लगाए जाएंगे
खेत के पास कृषि उपज विपणन की सुविधा विकसित करेंगे
कृषि अभियांत्रिकी संस्थान की स्थापना होगी
राजस्थान राज्य कृषि उपज संवर्धन एवं सरलीकरण अधिनियम 2020 लाया जाएगा
ग्राम सेवा सहकारी समिति के जरिए बांटे जाने वाले ऋण के लिए नई व्यवस्था लागू होगी
पशुपालकों में बीकानेर विश्वविद्यालय में मिलेगा प्रशिक्षण


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग