Corona Positive Case: इस वर्ष कोरोना के अब तक सामने आए 583 मामलों में 336 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 245 अभी कोरोना से पीड़ित हैं।
राजस्थान में कोरोना के मामलों का सिलसिला लगातार जारी है और गुरुवार को इसके 39 नए मामले सामने आए। चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में इन नए मामलों से इस वर्ष अब तक इसके मामलों की संख्या बढ़कर 583 पहुंच गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 19 लोग जयपुर के हैं, जबकि उदयपुर के सात, जोधपुर के तीन, चित्तौड़गढ़ दो तथा अलवर, भरतपुर, चुरु, दौसा, डूंगरपुर, करौली, सवाईमाधोपुर एवं सीकर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। इन नए मामलों में जोधपुर का केवल चार दिन का शिशु और जयपुर की एक महीने की बच्ची भी शामिल हैं।
यह वीडियो भी देखें
इस वर्ष कोरोना के अब तक सामने आए 583 मामलों में 336 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 245 अभी कोरोना से पीड़ित हैं। इस वर्ष अब तक दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें 21 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इस वर्ष अब तक सर्वाधिक 364 कोरोना के मामले जयपुर में सामने आए हैं। अब तक सामने आए मामलों में एक मामला मध्यप्रदेश का रहने वाले व्यक्ति का शामिल है।