13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीसरे सुंदर कांति जोशी अवॉर्ड घोषित………………. सोनल कलाल को सीनियर और अनाया गर्ग को जूनियर वर्ग के लिए चयनित

राधा निवास क्रिकेट क्लब की ओर से प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ सीनियर और जूनियर महिला क्रिकेटर्स के लिए दिया जाने वाला सुन्दर कांति जोशी अवॉर्ड इस वर्ष सीनियर वर्ग में सोनल कलाल और जूनियर वर्ग में अनाया गर्ग को दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
तीसरे सुंदर कांति जोशी अवॉर्ड घोषित................... सोनल कलाल को सीनियर और अनाया गर्ग को जूनियर वर्ग के लिए चयनित

तीसरे सुंदर कांति जोशी अवॉर्ड घोषित................... सोनल कलाल को सीनियर और अनाया गर्ग को जूनियर वर्ग के लिए चयनित

जयपुर। राधा निवास क्रिकेट क्लब की ओर से प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ सीनियर और जूनियर महिला क्रिकेटर्स के लिए दिया जाने वाला सुन्दर कांति जोशी अवॉर्ड इस वर्ष सीनियर वर्ग में सोनल कलाल और जूनियर वर्ग में अनाया गर्ग को दिया जाएगा। शनिवार को आयोजित चयन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। क्लब के अध्यक्ष और पूर्व रणजी खिलाड़ी विपिन जोशी के अनुसार चयनकर्ताओं में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की महिला चयन समिति की अध्यक्ष गंगोत्री चौहान के साथ आस्था माथुर, भारती वर्मा, सीता भार्गव, अंजुलता शर्मा और पूर्व रणजी क्रिकेटर मोहम्मद असलम और डीपी सिंह शामिल हैं। इस मौके पर आरसीए के सीनियर चयनकर्ता जाकिर खान, शमशेर और शैलेंद्र गहलोत भी मौजूद थे। जोशी ने बताया कि राजस्थान में महिला क्रिकेट को प्रोत्साहन के लिए यह पुरस्कार जयपुर के जोशी परिवार द्वारा शुरू किया गया है, जिसमें छह रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर शामिल हैं।
दोनों खिलाडिय़ों का प्रदर्शन
सीनियर वर्ग : सोनल कलाल 10 मैच, 49.2 ओवर, 131 रन, 8 विकेट 14/3 सर्वश्रेष्ठ
जूनियर वर्ग : अनाया गर्ग 2 मैच, 2 पारी, 2 नाबाद, 151 रन, 83* उच्चतम, 151 औसत
तीन अप्रेल को जन्मदिवस पर दिए जाएंगे पुरस्कार
क्लब के सचिव शरद जोशी के अनुसार पुरस्कार वितरण समारोह 3 अप्रेल को सुन्दर कांति जोशी के जन्म दिवस पर आयोजित किया जाएगा। सीनियर वर्ग में पुरस्कार विजेता खिलाड़ी को 21 हजार रुपए नगद के साथ क्रिकेट किट और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि जूनियर वर्ग में 11 हजार रुपए नगद, क्रिकेट किट और ट्रॉफी दी जाएगी। शरद ने बताया कि यह पुरस्कारों का तीसरा वर्ष है। पहले वर्ष यह पुरस्कार सीनियर वर्ग में आयुषी गर्ग और जूनियर वर्ग में सिमरन चौधरी को दिया गया, जबकि दूसरे वर्ष सीनियर वर्ग में प्रियंका शर्मा को पुरस्कार के लिए चुना गया। कोरोना महामारी के कारण तब बीसीसीआई का जूनियर टूर्नामेंट नहीं हो सका था।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग