18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान प्रदेश में कोरोना से 4 की मौत

प्रदेश में कोरोना के 402 नए मरीज मिले

less than 1 minute read
Google source verification
Doctors say serious patients of Corona can come out

बढ़ रहा कॉमन कोल्ड कोराइजा, मरीजों की गिनती में इजाफा

जयपुर
प्रदेश में कोरोना को लेकर पाबंदियां हटी तो संक्रमण पैर पसारने लगा है। राजस्थान प्रदेश में बीते 24 घंटे में 402 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 123 नए संक्रमित मिले है। अजमेर, भरतपुर, जयपुर करौली में 1-1 की मौत हुई है।

वहीं भरतपुर में 66, जोधपुर 36,अलवर 34,दौसा 33, चित्तौड़गढ़ 23,उदयपुर बांसवाड़ा 14-14,पाली 13,अजमेर,सीकर 11-11,नागौर 7,झालावाड़, डूंगरपुर 4-4,कोटा 3,बारां,बाड़मेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, करौली में 1-1पॉजिटिव मिले है ।

इस दौरान प्रदेश में कोरोना से 467 लोग ठीक हुए हैं। लेकिन एक्टिव केस बढ़कर 4244 हो गए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब तक कुल 9 हजार 610 है।

जयपुर में बीते 24 घंटे में मिले 123 नए कोरोनासंक्रमित

जयपुर में बीते 24 घंटे में मिले 123 नए कोरोना संक्रमित मिले है। जयपुर में सबसे ज्यादा 11 मरीज ऐसे मिले हैं जिनका पता स्वास्थ विभाग को नहीं लग पाया है। मालवीय नगर मानसरोवर में 10-10, सिरसी रोड वैशाली नगर में 6-6, अजमेर रोड जगतपुरा में 5-5, झालाना डूंगरी 4,बस्सी, चांदपोल,जवाहर नगर, कोटपूतली, शाहपुरा एसएमएस में 3-3 नए संक्रमित मिले हैं

आमजन की लापरवाही से इसलिए फैल रहा कोरोना
-कोरोना का वायरस म्यूटेट हो रहा
-पाबंदियां हटने से लापरवाह हुए हम
-मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंट को भूले हम
-आयोजनों में बिना मास्क हजारों की भीड़
-हाथ धोने और सैनिटाइजर करने की आदत छोड़ी
-मौसम में बदलाव से सर्दी,जुकाम, निमोनिया के केस बढ़े

ऐसे में अब फिर से कोरोना से बचना है तो हमें फिर से मास्क लगाने की आदत और सोशल डिस्टेंस की पालना करनी होगी। साथ ही वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लेनी होगी।