
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। राजधानी से संचालित रोडवेज की फर्जी बसों पर आरटीओ प्रथम व द्वितीय दोनों ने कार्रवाई की है। पिछले तीन दिन में करीब 40 से अधिक फर्जी बसें पकड़ी गई हैं। आरटीओ प्रथम ने 24 बसों पर कार्रवाई की है। वहीं आरटीओ द्वितीय ने 16 से अधिक बसों पर कार्रवाई इन दिनों में की है। आरटीओ द्वितीय ने सभी बसों को सीज किया है। संबंधित बस ऑपरेटर्स को नोटिस दिए गए हैं। आरटीओ अधिकारियों के अनुसार सभी बसों को रंग बदलने पर ही छोड़ा जाएगा।
केवल राजस्थान रोडवेज जैसी दिखने वाली बसों के साथ-साथ पंजाब व हरियाणा रोडवेज की कॉपी बसों को भी कोटपूतली-शाहपुरा से पकड़ा गया है। इन्हें भी थानों में सीज कर दिया गया है। वहीं आरटीओ प्रथम ने सात बसों को सीज किया है। अन्य बसों के चालान ही काटे हैं। इस कार्रवाई में जिन बसों के टैक्स बकाया मिले, उनके टैक्स संबंधी चालान भी काटे गए हैं।
राजस्थान पत्रिका ने उठाया था मामला
राजस्थान पत्रिका ने 26 अगस्त के अंक में फर्जी रोडवेज बस : रंग-रूप वहीं, कंडक्टर की वर्दी भी सही.. हर राह, यात्री हो रहे गुमराहद्य शीर्षक से खबर प्रकाशित कर मामले को उठाया था। मामला सामने आने के बाद दोनों आरटीओ की टीमों ने कार्रवाई की।
Published on:
29 Aug 2023 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
