13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

40 से अधिक चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज, ढोलबाजी गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने शनिवार को ढोलबाजी गैंग के दो बदमाश सुनील धानका और बिहारी लाल को गिरफ्तार किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jun 15, 2024

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने शनिवार को ढोलबाजी गैंग के दो बदमाश सुनील धानका और बिहारी लाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, नकब, पेचकस, चोरी की बाइक और एक मारुति कार बरामद की है।
आरोपियों के खिलाफ 40 से अधिक नकबजनी और चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने 50 किलोमीटर तक पीछा कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। पीछा करने के दौरान एक बदमाश के पैर में दीवार कूदने से चोट भी लगी।

चलती ट्रेनों में भी की चोरी
चलती ट्रेनों में मुंबई तक की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले इन बदमाशों ने जयपुर के एयरपोर्ट थाना इलाके में एक मकान को निशाना बनाया था। वहां से लाखों रुपए के आभूषण, नगदी और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए थे।

जय वीरू की तरह है दोस्ती
दोनों बदमाशों की दोस्ती 1996 से है और तब से ये लगातार नकबजनी और चोरी की वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं। फिल्मी अंदाज में वारदातें करने वाले ये बदमाश हर बार जेल से छूटने के बाद फिर से चोरी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देते थे।