29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan CI Transfer list: देर रात 44 थानाधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

Rajasthan CI Transfer list: पुलिस आयुक्तालय में 44 पुलिस निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ की ओर से शनिवार देर रात आदेश जारी किए गए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Sep 17, 2023

photo_6068830553966228702_y.jpg

जयपुर. Rajasthan CI Transfer list: पुलिस आयुक्तालय में 44 पुलिस निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ की ओर से शनिवार देर रात आदेश जारी किए गए। बलबीर सिंह को थानाधिकारी गांधी नगर स्थानांतरित किया गया, वहीं कैलाश कुमार विश्नोई को थानाधिकारी बजाज नगर, राजकुमार मीणा को थानाधिकारी बस्सी, महावीर सिंह यादव को थानाधिकारी कानोता, दिगपाल सिंह को थानाधिकारी तुंगा, सुरेश यादव को थानाधिकारी खोनागोरियन, लाल सिंह को थानाधिकारी मोती डूंगरी, सुधीर कुमार को थानाधिकारी एसएमएस हॉस्पिटल, जुल्फीकार हबीबुर्ररमहान को थानाधिकारी ट्रांसपोर्ट नगर, अजय कांत रतूडी को अपराध सहायक (पूर्व), सीता राम खोजा को थानाधिकारी कोटखावदा

यह भी पढ़ें : RAS Transfer List : नए जिलों के गठन के बाद 17 आरएएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

श्रीनिवासी जांगिड़ को थानाधिकारी अशोक नगर, दलबीर सिंह को थानाधिकारी ज्योतिनगर, राजेश कुमार को थानाधिकारी सोड़ाला, विनोद सांखला को थानाधिकारी शिप्रापथ, गौतम डोटासरा को थानाधिकारी मुहाना, चंद्रभान सिंह को सांगानेर सदर, मनोहर लाल को अपराध सहायक (दक्षिण), कविता शर्मा को थानाधिकारी चित्रकूट, ओम प्रकाश शर्मा को थानाधिकारी भांकरोटा, अनिल मूंड को थानाधिकरी सेज

राजेंद्र कुमार को विश्वकर्मा, हिम्मत सिंह को हरमाड़ा, हरीश चंद बगरू, भजन लाल को दौलतपुरा, राजेंद्र गोदारा को ब्रह्मपुरी, दिलीप कुमार को विद्याधर नगर, निर्मला को पर्यटन, अशोक चौधरी को अपराध सहायक, (उत्तर), धर्म सिंह मीणा को स्टाफ ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, प्रथम, मनीष कुमार शर्मा, सीएसटी, अजय सिंह मीणा को टीआई द्वितीय (पूर्व), राजेश बाफना को टीआई तृतीय (पूर्व), संपत राज टीआई प्रथम)पश्चिम, बुद्धराम टीआई, तृतीय(उत्तर), आलोक पूनिया टीआई द्वितीय (उत्तर), मनोज कुमार मूंड,टीआई प्रथम (दक्षिण), पूरण मल यादव , टीआई द्वितीय (दक्षिण), भगवान सहाय टीआई तृतीय (दक्षिण), टीआई प्रशासन, जयपुर यातायात, रणजीत सिंह रिजर्व पुलिस लाइन, संजीव चौहान, रिजर्व पुलिस लाइन, विनोद कुमार जाखड़ रिजर्व पुलिस लाइन, रामकेश मीणा को रिजर्व पुलिस लाइन में स्थानांतरण किया गया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में बड़ा फेरबदल: 119 RAS को किया इधर—उधर, 6 APO को मिली पोस्टिंग