12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

44 हजार किसानों को 523 करोड़ का भुगतान

44 हजार किसानों को 523 करोड़ का भुगतान

2 min read
Google source verification
kisan

44 हजार किसानों को 523 करोड़ का भुगतान


जयपुर
प्रदेश में किसानों से चना और सरसों की खरीद के बाद उन्हें 523 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया है। बाकी रहे करीब 51 हजार किसानों के खातों में भी जल्द ही भुगतान राशि जमा करवा दी जाएगी। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि समर्थन मूल्य पर 16 जून तक सरसों एवं चना का बेचान करने वाले 44 हजार 848 किसानों को 523 करोड़ 17 लाख रुपए का भुगतान सीधे उनके पंजीकृत बैंक खातों में कर दिया गया है। जबकि बाकी रहे 51 हजार 501 किसानों के बैंक खातों में शीघ्र ही भुगतान राशि आॅनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। किलक ने बताया कि खरीफ सीजन में प्रदेश 4 लाख 33 हजार 669 रिकार्ड किसानों से 4 हजार 961 करोड़ 62 लाख रुपए मूल्य की सरसों, चना, गेहूं एवं लहसुन की खरीद की गई है, जो एक कीर्तिमान है।

इन किसानों को मिला भुगतान
सहकारिता मंत्री ने बताया कि 24 जुलाई तक 3 लाख 82 हजार 168 किसानों को उनकी उपज के बेचान पेटे 4 हजार 323 करोड 89 लाख रुपये का भुगतान उनके पंजीकृत बैंक खातों में करवाया जा चुका है। 16 जून तक उपज बेचने वालों को भुगतान कर दिया गया है। प्रमुख शासन सचिव सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि खरीफ सीजन-2018 में राजफैड द्वारा नैफेड के लिये समर्थन मूल्य पर सरसों, चना एवं गेहूं तथा बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत लहसुन की खरीद की गई थी।

नेफेड से नहीं मिली राशि
गेहूं एवं लहसुन का बेचान करने वाले सभी किसानों को भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 16 जून तक उपज का बेचान करने वाले किसानों को भुगतान करवाया जा चुका है। सरसों के 13 हजार 521 एवं चना के 37 हजार 980 शेष किसानों को शीघ्र भुगतान करवाने के लिए नैफेड से राशि प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है। राशि मिलते ही बाकी रहे किसानों को भी भुगतान कर दिया जाएगा। नैफेड से हाल ही में प्राप्त राशि से सरसों का बेचान करने वाले 19 हजार 320 किसानों को 216.99 करोड़ रुपए का जबकि चना बेचान करने वाले 25 हजार 528 किसानों को 306.18 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।