15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय व पंचायतराज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए 48 घंटे सूखा दिवस घोषित

राज्य में 10 जिलों के नगरीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं में 20 अगस्त को उप चुनाव के लिए होने वाले मतदान के मध्यनजर 18 अगस्त को सायं 5 बजे से 20 अगस्त को सायं 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Aug 01, 2023

मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए अब विशेष क्लस्टर कैम्प

मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए अब विशेष क्लस्टर कैम्प

जयपुर। राज्य में 10 जिलों के नगरीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं में 20 अगस्त को उप चुनाव के लिए होने वाले मतदान के मध्यनजर 18 अगस्त को सायं 5 बजे से 20 अगस्त को सायं 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है।

वित्त (आबकारी) विभाग के संयुक्त शासन सचिव जसवंत सिंह ने इस बारे में आदेश जारी किए। इसमें सम्बन्धित नगरीय निकाय के निर्वाचन क्षेत्रों एवं उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में 48 घंटे की अवधि के लिए सूखा दिवस रहेगा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य के नगरीय निकायो में 31 मई तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए 11 सदस्यों एवं एक सभापति के पद पर उप चुनाव के लिए मतदान की तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है। इसी तरह राज्य की पंचायतीराज संस्थाओं में जिन स्थानों पर पंच एवं सरपंच पद के लिए उपचुनाव होने हैं, वहां 20 अगस्त को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस रहेगा । आयोग ने इन चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है।