
मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए अब विशेष क्लस्टर कैम्प
जयपुर। राज्य में 10 जिलों के नगरीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं में 20 अगस्त को उप चुनाव के लिए होने वाले मतदान के मध्यनजर 18 अगस्त को सायं 5 बजे से 20 अगस्त को सायं 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है।
वित्त (आबकारी) विभाग के संयुक्त शासन सचिव जसवंत सिंह ने इस बारे में आदेश जारी किए। इसमें सम्बन्धित नगरीय निकाय के निर्वाचन क्षेत्रों एवं उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में 48 घंटे की अवधि के लिए सूखा दिवस रहेगा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य के नगरीय निकायो में 31 मई तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए 11 सदस्यों एवं एक सभापति के पद पर उप चुनाव के लिए मतदान की तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है। इसी तरह राज्य की पंचायतीराज संस्थाओं में जिन स्थानों पर पंच एवं सरपंच पद के लिए उपचुनाव होने हैं, वहां 20 अगस्त को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस रहेगा । आयोग ने इन चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है।
Published on:
01 Aug 2023 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
