29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकर संक्रांति से पहले चायनीज मांझे की 480 चरखियां बरामद, व्यापारी गिरफ्तार

- एक चरखी में 2000 मीटर जानलेवा मांझा, सुभाष चौक थाना पुलिस की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Jan 10, 2023

गोदाम में चायनीज मांझे की जब्त चरखियां।

गोदाम में चायनीज मांझे की जब्त चरखियां।

जयपुर. सुभाष चौक थाना पुलिस ने एक गोदाम पर छापा मार चायनीज मांझा की 480 चरखी बरामद की हैं। चायनीज मांझा मिलने पर गोदाम मालिक को गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि रामगंज निवासी अलताफ कुरैशी (45) को गिरफ्तार किया। आरोपित का पुराना आमेर रोड स्थित नटवाड़ा हाउस में गोदाम और रामगंज में पतंग-डोर की दुकान है। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित अलताफ चायनीज मांझा बेच रहा है। भारी मात्रा में चायनीज मांझा गोदाम में है। सुभाष चौक थानाधिकारी रामफूल ने पुलिस बल के साथ गोदाम पर दबिश दी। वहां पर 8 कार्टन में चायनीज मांझे की 480 चरखियां मिली। एक चरखी में 2000 मीटर चायनीज मांझा भरा था। पूछताछ में आरोपित ने यह मांझा गत वर्ष से रखा होना बताया है। इसकी तस्दीक की जा रही है। जयपुर में मांझा भेजने वाले व्यापारियों की भी तस्दीक की जा रही है। व्यापारी को लोगों का जीवन संकट में डालने और चायनीज मांझे की रोक के आदेश की अवहेलना करने के मामले में गिरफ्तार किया।

सुबह 6 से 8 व शाम 5 से 7 बजे पतंग उड़ाने पर रोक
गृह विभाग ने प्रदेश में पतंगबाजी के लिए समय निर्धारित किया है। मकर संक्रांति पर सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम को 5 बजे से रात 7 बजे तक पतंग उड़ाने पर रोक रहेगी। इस संबंध में सभी जिला कलक्टरों को आदेश दे दिए गए हैं। इस दौरान प्लास्टिक व सिंथेटिक पदार्थ से बने मांझे का उपयोग व निर्माण प्रतिबंधित रहेगा। पतंगबाजी में चाइनीज मांझे, लोहा व ग्लास का उपयोग मानव व पक्षी दोनों के लिए हानिकारक है। इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया जा चुका है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग