
जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( cm ashok gehlot ) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्च शिक्षा को लेकर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यार्थियों को अपने निकटतम स्थान पर उच्च शिक्षा मिल सके, इसके लिए इस वर्ष बजट ( rajasthan budget 2019-20 ) में 50 नए कॉलेज खोलने की घोषणा ( 50 new Government Colleges in Rajasthan ) की गई है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन कॉलेजों के भवनों का निर्माण एक साल में पूरा हो ताकि विद्यार्थियों को शीघ्र इनका लाभ मिले।
शीघ्र निर्माण की कार्ययोजना तैयार की जाए
गहलोत ने कहा कि दूरी के कारण किसी विद्यार्थी को उच्च शिक्षा से वंचित नहीं होना पडे़, इसे देखते हुए नए कॉलेज जल्द शुरू करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इन कॉलेजों में सरकार संसाधनों की कोई कमी नहीं रखेगी। इस दौरान गहलोत ने निर्देश दिए कि नए घोषित कॉलेजों के साथ-साथ ऐसे कॉलेज जिनके अब तक भवन नहीं बने हैं, उनका भी जिलावार मैप बनाकर इनके शीघ्र निर्माण की कार्ययोजना तैयार की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार ऐसे पहलू हैं, जिन पर सरकार ( rajasthan government ) का मुख्य फोकस है। दूरस्थ क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के विस्तार के लिए सरकारी संसाधनों के साथ-साथ सीएसआर गतिविधियों, भामाशाहों तथा विधायक एवं सांसद निधि के माध्यम से भी सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कम्पनियां सीएसआर गतिविधियों पर पैसा खर्च करती हैं। उनके इस फण्ड का राज्य एवं समाज के हित में जरूरत के अनुसार उपयोग हो, इसके लिए उन्हें प्रेरित किया जाए। प्रदेश के विकास की दृष्टि से इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
22 ऐसे संचालित कॉलेज जिनके भवन नहीं बने
बैठक में बताया गया कि 50 नए घोषित कॉलेजों के शीघ्र संचालन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। फिलहाल भवनों की वैकल्पिक व्यवस्था कर इनमें जल्द शैक्षणिक कार्य शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही 22 ऐसे संचालित कॉलेज जिनके भवन नहीं बने हैं, उनके भवन का निर्माण करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
बैठक में यह भी रहे मौजूद
इस अवसर पर उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा, ( parsadi lal meena ) मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम सुदर्शन सेठी, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग सुबोध अग्रवाल, सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा वैभव गालरिया, उद्योग आयुक्त के.के. पाठक, रीको के एमडी गौरव गोयल भी उपस्थित रहे।
Updated on:
16 Aug 2019 08:09 pm
Published on:
16 Aug 2019 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
