
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/बीकानेर. राजस्थान रोडवेज की साधारण बसों में एक अप्रेल से महिला यात्रियों को 50 फीसदी किराए में सफर कराया जाएगा। लग्जरी व लंबी दूरी की बसों में पूर्व की भांति किराए में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट जिला मुख्यालय से चलने वाली लोकल बसों में ही मिलेगी। बीकानेर जिले से लोकल रूट पर वर्तमान में महज 15 बसें चल रही हैं। इन बसों में भी दो-तीन बसें दो-दो-तीन-तीन फेरे कर रही हैं।
यह हैं लोकल रूट की बसें
बीकानेर-खाजूवाला दो बसें, नापासर 3, बीकानेर से कालू, बीकानेर से शेखसर एक, बीकानेर-दासौड़ी एक, बीकानेर-बज्जू-राववाला एक, बीकानेर से धारनोक वाया पांचू एक, बीकानेर से पांचू वाया जेगला एक, बीकानेर से कावनी एक, बीकानेर से नोखा तीन बसें चलती हैं। इनमें एक-दो बसें दो-दो-तीन-तीन फेरे करती हैं।
महिलाओं को विशेष महत्व
सरकार की मंशा के मुताबिक राजस्थान रोडवेज प्रबंधन महिलाओं को विशेष महत्व दे रहा है। रक्षाबंधन, भैयादूज जैसे त्योहार के अलावा महिला दिवस पर महिला यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा करवा रहा है। अब महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत की छूट देकर बहुत बड़ा तोहफा दिया है, हालांकि इस व्यवस्था से दूर-दराज कभी-कभार जाने वाली महिलाओं को आधा किराए का लाभ नहीं मिल सकेगा।
सभी आगार प्रबंधकों को निर्देश जारी
बजट घोषणा के मुताबिक महिलाओं का रोडवेज की साधारण बसों में किराए में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। इसके लिए प्रदेश के सभी आगार प्रबंधकों को परिपत्र भेजकर इस संबंध में निर्देशित किया जा चुका है। एक अप्रेल से यह व्यवस्था प्रदेशभर में लागू होगी।
नथमल डिडेल,प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
एसी, डीलक्स, सेमी डीलक्स में नहीं मिलेगी छूट
वर्तमान में रोडवेज की करीब 3200 बसें हैं। इनमें से साधारण सेवा की 400 से अधिक बसें हैं। इन बसों में ही महिलाओं को किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। डीलक्स, वातानुकूलित, एक्सप्रेस व लंबी दूरी की बसों में 50 फीसदी छूट का फायदा नहीं मिलेगा। वर्तमान में सभी प्रकार की बसों में 30 प्रतिशत की रियायत दी जा रही थी।
रोडवेज कर्मचारी कहते हैं कि केवल साधारण श्रेणी की बसों में 50 प्रतिशत छूट देने से किराए को लेकर विवाद होंगे। महिला यात्रियों को कौन समझाएगा कि छूट केवल साधारण बस सेवा में है। महिलाएं को तो बस में चढ़ने के बाद एक ही जवाब होगा कि रोडवेज बस में छूट है। रोडवेज की बसों में छूट को लेकर दो कैटेगरी विवादों का कारण बनेगी। पहले सभी श्रेणी की बसों में एक जैसी छूट थी, तो कोई विवाद नहीं था, जिससे परेशानी नहीं थी। कर्मचारियों का मानना है कि सरकार को चाहिए कि वह सभी श्रेणियों की बसों में छूट का प्रतिशत बढ़ाए, ताकि विवादों का सामना नहीं करना पड़े। अन्यथा परिचालकों के लिए कुछ समय तक परेशानी रहेगी।
Updated on:
13 Mar 2023 11:30 am
Published on:
13 Mar 2023 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
