
truck
नियमों की पालना के बाद भी Òएंट्रीÓ के नाम पर वसूली का शिकार होने वाले ट्रक चालक अब भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सिरोही जिले में सामने आया है। यहां एक चालक ने हर ट्रक से पांच सौ रुपए वसूले जाने वाली परिवहन विभाग की फ्लाइंग का विरोध किया। फ्लाइंग कर्मचारी नहीं माने तो रिश्वत देते वीडियो बना लिया और इसे परिवहन विभाग के साथ एसीबी के सिरोही कार्यालय में भी दिया। इसके बाद उसने एसीबी मुख्यालय में सम्पर्क किया।
तस्दीक में वीडियो सही पाया तो साढ़े तीन माह बाद 11 जनवरी को एसीबी ने मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद एसीबी की टीम पड़ताल के लिए जब परिवहन कार्यालय पहुंची तो सामने आया कि वसूली का वीडियो मिलने के बाद विभाग ने गार्ड संविदाकर्मी जोगेन्द्र को हटा दिया। इसके अलावा कोई कार्रवाई नहीं की। अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी की रिपोर्ट के आधार पर एसीबी मुख्यालय ने जोगेन्द्र के अलावा परिवहन निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह व उनकी पूरी टीम के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।
पुराना आदमी है, फिर पूछता क्या है
एसीबी ने परिवहन निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, गार्ड जोगेन्द्र सिंह व अन्य के खिलाफ दर्ज किया है। फ्लाइंग 20 नवम्बर को सिरोही में पाली सीमा के पास पालड़ी एम टोल पर तैनात थी। यहां से गुजरने वाले हर ट्रक से पांच सौ रुपए वसूले जा रहे थे। इसी दौरान बायतु बाड़मेर निवासी रेखाराम भी ट्रक लेकर पहुंचा। वह अहमदाबाद से गुवाहाटी जा रहा था। ट्रक अंडरलोड था। इसके बाद भी ट्रक को रुकवाकर गार्ड जोगेन्द्र सिंह ने पांच सौ रुपए मांगे। चालक रेखाराम ने पूछा तो जवाब मिला कि पुराना आदमी है, फिर पूछता क्या है, सब पता है तुमको तो। हर माह इसी रूट से दो बार जाने वाला रेखाराम इस चौथ वसूली से परेशान था। उसने चौथ वसूली रैकेट का खुलासा करने के लिए खलासी के साथ मिलकर वीडियो बनाया, जिसमें रिश्वत लेता गार्ड कैद हो गया।
कार्रवाई नहीं तो पहुंचा मुख्यालय
परिवहन विभाग और एसीबी कार्यालय में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब चालक ने शिकायत एसीबी मुख्यालय में की। एसीबी के वाट्सऐप नम्बर 94135-02834 व हैल्प लाइन नम्बर 1064 पर सम्पर्क किया। साथ ही ई-मेल भी किया। यहां उसकी बात सुनी गई और मुख्यालय से ही सिरोही टीम को शिकायत की, तो तस्दीक करने के आदेश दिए गए।
बजाज नगर के परिवहन निरीक्षक सुरेंद्र थे इंचार्ज
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी ने पड़ताल शुरू की। इसमें सामने आया कि फ्लाइंग टोल से दूर इस स्थिति में खड़ी रहती है कि टोल के कैमरों में कैद नहीं हो। ट्रक चालक की और से उपलब्ध कराए गए वीडियो में दिख रहे कर्मचारी जोगेन्द्र सिंह की उपस्थिति सरकारी रिकॅार्ड में भी दर्ज है। इसी आधार पर सामने आया कि उस समय फ्लाइंग इंचार्ज जयपुर के बजाज नगर निवासी परिवहन निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह थे।
Published on:
16 Jan 2023 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
