scriptजरूरतमंदों को 550 राशन किट और मास्क वितरित | 550 ration kits and masks distributed to the needy | Patrika News
जयपुर

जरूरतमंदों को 550 राशन किट और मास्क वितरित

जरूरतमंदों को 550 राशन किट और मास्क वितरित

जयपुरJun 19, 2021 / 12:56 am

Rakhi Hajela

जरूरतमंदों को 550 राशन किट और मास्क वितरित

जरूरतमंदों को 550 राशन किट और मास्क वितरित


जयपुर, 18 जून
शहर के नांगल पुरोहितान में शुक्रवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंदों को 550 राशन किट] मास्क व नरेगा कार्मिकों को पीपीई किट वितरित किए गए। प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस संजीता सिहाग के नेतृत्व में आमेर तहसील के तहत आने वाले गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को राशन किट वितरित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मंजू तोंगड़ रही । इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष, भरत तोंगड, कांग्रेसी नेता नरेश सिहाग, राकेश शर्मा, विनोद शर्मा,आनंद शर्मा, सचिन आहूजा, प्रीत जाखड़, संजय कुमार सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
स्कूल में लगाए परिंडे
भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दूदू के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी बोराज जिला जयपुर में परिंडे लगाए गए। प्रधानाचार्य एंजेलिका भल्ला के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में यह 11 परिंडे लगाए गए। इस अवसर पर विमला रावत, सविता मीना, रेखा जादौन, राजकुमार मिश्रा, रमेश कुमार शर्मा, धर्म कुमार शर्मा सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित था। इन परिंडों में निरन्तर दाना पानी डालने की जिम्मेदारी मंत्रालयिक कर्मचारी देवेन्द्र कुमार कुमावत और धर्म पाल जाट को दी गई है।
06ef58ac-42c8-47e7-8ce5-80248a385653.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो