18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के 56 हजार बुजुर्ग AC ट्रेन और हवाई जहाज से करेंगे मुफ्त तीर्थ यात्रा, जानें ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख

राजस्थान के बुजुर्गों के लिए सरकार की तरफ से चलाई जा रही 'वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना' के तहत इस साल भी बड़ी संख्या में बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इच्छुक उम्मीदवार जल्द करें ऑनलाइन आवेदन।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

Jul 22, 2025

Rajasthan Free Tirth Yatra

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री से मिलते सीएम भजनलाल शर्मा (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से बुजुर्गों के सम्मान और सेवा की भावना के साथ संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना इस वर्ष भी व्यापक स्तर पर लागू की जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर संचालित इस योजना के तहत इस साल 56 हजार बुजुर्गों को मुफ्त भ्रमण कराया जाएगा, इसको लेकर ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं।

योजना के तहत इस वर्ष 56 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। इनमें से 50 हजार यात्रियों को एसी ट्रेनों और 6 हजार को हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी। 23 जुलाई को जयपुर से रामेश्वरम और मदुरई के लिए एक विशेष ट्रेन रवाना होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री शर्मा ने 6 जून को दुर्गापुरा स्टेशन से पहली वातानुकूलित भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर योजना की शुरुआत की थी।

यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

देवस्थान विभाग ने योजना के अगले चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक वरिष्ठ नागरिक 10 अगस्त तक विभाग की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। चयन उन्हीं अभ्यर्थियों का होगा, जो आयकरदाता नहीं हैं और जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है।

पिछले वर्षों में चयन के बावजूद यात्रा नहीं करने वाले अभ्यर्थी इस बार पात्र नहीं होंगे। चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा और 100 प्रतिशत अतिरिक्त यात्रियों की प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी। एक ट्रेन में 800 यात्री यात्रा कर सकेंगे।

15 रेलमार्गों से 40 तीर्थस्थलों के दर्शन

इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठजनों को लगभग 40 प्रमुख तीर्थस्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। इनमें हरिद्वार, अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, वृंदावन, द्वारका, सोमनाथ, तिरुपति, कामाख्या, जगन्नाथपुरी, कोणार्क, रामेश्वरम, वैष्णोदेवी, उज्जैन, ओंकारेश्वर, त्रयंबकेश्वर, एलोरा, श्री हजूर साहिब (महाराष्ट्र), पटना साहिब (बिहार), पशुपतिनाथ (नेपाल) जैसे स्थल शामिल हैं।

यात्रा में स्वास्थ्य और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

सरकार ने बुजुर्गों की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा है। ट्रेनों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध होगा। ठहरने, भोजन, ट्रांसपोर्ट और दर्शन की समुचित व्यवस्था होगी। यात्रा के डिब्बों को राजस्थानी संस्कृति, लोक नृत्य, त्योहारों और ऐतिहासिक स्थलों से सजाया गया है, जिससे राज्य की कला और परंपरा की झलक भी मिलती है।