scriptसांगानेर एयरपोर्ट में 65 मिमी बरसात,  तीन जिलों में अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट | 65 mm of rain in Sanganer airport, red alert of extremely heavy rain i | Patrika News

सांगानेर एयरपोर्ट में 65 मिमी बरसात,  तीन जिलों में अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट

locationजयपुरPublished: Aug 02, 2021 09:48:16 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

बरसात का दौर रहा जारी



जयपुर, 2 अगस्त
प्रदेश में बरसात का दौर लगातार जारी है। राजधानी जयपुर में भी सोमवार सुबह से ही बरसात का दौर जारी रहा। पूरे दिन रुक रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बरसात होती रही। मौसम विभाग ने सांगानेर एयरपोर्ट में सुबह 8.30 बजे से रात 8.30 बजे तक 65 मिमी बरसात रिकॉर्ड की। बरसात के कारण सड़कों पर पानी भर गया, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एसएमस अस्पताल परिसर में भी पानी भरने से मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा,यहां तक की अस्पताल की पार्र्किंग में भी पानी भरा रहा।
राजधानी जयपुर और आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो शाम पांच बजे तक चौमूं में 44 मिमी, सांभर में 14 मिमी, फुलेरा में 24 मिमी, नरेना में 19 मिमी, बस्सी में 34 मिमी, मौजमाबाद में 21 मिमी, आमेर में 27 मिमी, पावटा में 9 मिमी, किशनगढ़ रेनवाल में 20 मिमी, विराटनग में 53 मिमी, जमवारामगढ़ में 30 मिमी फागी में 20 मिमी और चाकसू में 42 मिमी बरसात हुई।
सोमवार को सुबह 8.30 बजे से शाम पांच बजे तक अजमेर में 16.2 मिमी,कोटा में 7.0 मिमी, डबोक में 6.2 मिमी,जोधपुर और श्रीगंगानगर में 0.2 मिमी, भीलवाड़ा में 4.0 मिमी, वनस्थली में 27.0 मिमी, चित्तौडगढ़़ में 23.0 मिमी, सवाई माधोपुर में 38.0 मिमी, टोंक में 2.0 मिमी और बूंदी में 6.5 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। वहीं पिछले 24 घंटों में बारां के शाहबाद में 246 मिमी, सवाई माधोपुर में 215 मिमी, नागौर के रियाबी में 120 मिमी मिमी बरसात हुई।
अगले दो दिन हो सकती है तेज बारिश
जयपुर। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी और आसपास के लगने वाले मध्यप्रदेश के ऊपर बने स्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र का प्रभाव अभी भी राज्य में आगामी 36-48 घंटों के दौरान बने रहने की संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों के कुछ स्थानों पर भारी और अति भारी बारिश होने तथा कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। 04 और 05 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी हो सकती है। हालांकि अधिकांश स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहने व कहीं.कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग ने मंगलवार को बारां, कोटा, सवाई माधोपुर जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट दिया है जबकि अजमेर, जयपुर, अलवर, करौली, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी, चित्तौडगढ़़, झालावाड़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट दिया है। भरतपुर, धौलपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़ और नागौर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है।
तापमान में गिरावट दर्ज
बरसात के चलते राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में दिन के तापमान में भी गिरावट रिकॉर्ड की गई। राजधानी जयपुर के दिन के तापमान में तकरीबन चार डिग्री सेल्सियस की कमी आई। वहीं अजमेर का दिन का तापमान 3 डिग्री कम रहा। इसी तरह डबोक का दो डिग्री, जैसलमेर में 2.6 डिग्री, करौली 6 डिग्री,धौलपुर के दिनके तापमान में तकरीबन 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। तापमान में कमी होने से आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली।
प्रदेश के विभिन्न जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 28.3 23.4
जयपुर 29.3 24.4
कोटा 26.8 24.6
डबोक 27.8 24.4
बाड़मेर 33.5 27.2
जैसलमेर 34.0 26.5
जोधपुर 33.3 26.3
बीकानेर 36.5 27.5
चूरू 35.2 24.4
श्रीगंगानगर 39.2 29.2
भीलवाड़ा 28.1 24.8
वनस्थली 27.7 25.6
अलवर 29.6 24.6
पिलानी 34.0 24.9
सीकर 29.8 22.5
चित्तौडगढ़़ 27.8 23.5
सवाई माधोपुर 27.6 24.6
धौलपुर 28.5 25.5
करौली 28.3
पाली 32.4 25.8
नागौर 33.8 25.3
टोंक 27.1 24.4
बूंदी 27.1 24.3
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो