17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Best Actor award goes to अजय देवगन और सूर्या

राष्ट्रीय पुरस्कार : 'तान्हाजी' बेस्ट मनोरंजक फिल्म

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Jul 23, 2022

अजय देवगन और सूर्या सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

अजय देवगन और सूर्या सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

नई दिल्ली. अजय देवगन (Ajay Devgn) को 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) और सूर्या को तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' (Soorarai Pottru) के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब 'सोरारई पोटरु' के लिए अपर्णा बालमुरली (Aparna Balamurali) को दिया गया। 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' ने सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय मनोरंजक फिल्म (Best Popular Film Providing Wholesome Entertainment) का पुरस्कार भी जीता। यह अजय का तीसरा नेशनल अवॉर्ड है। इससे पहले वह फिल्म 'जख्म' और 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' के लिए भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं।
सूचना-प्रसारण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। 'तुलसीदास जूनियर' को बेस्ट हिंदी फिल्म और मनोज मुंतशिर को फिल्म 'साइना' के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का अवॉर्ड मिला। मलयालम फिल्मकार सच्चिदानंदन के.आर. को 'ए.के. अयप्पनम कोशियम' (Ayyappanum Koshiyum) के लिए मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ निर्देशक घोषित किया गया। हिंदी फिल्मकार विपुल शाह की अगुवाई वाली राष्ट्रीय पुरस्कारों की 10 सदस्यीय जूरी के सदस्य धरम गुलाटी ने पुरस्कारों की घोषणा की।
सूर्या की 'सोरारई पोटरु' को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी मिला है। यह फिल्म एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित है। इसे अब हिंदी में अक्षय कुमार के साथ बनाया जा रहा है। इसमें सूर्या का भी कैमियो होगा।

तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' ने पांच श्रेणियों में पुरस्कार जीता है। बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस के अलावा 'सोरारई पोटरु' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर) का अवॉर्ड जीवी प्रकाश कुमार और बेस्ट स्क्रीनप्ले का पुरस्कार शालिनी उषा नायर व सुधा कोंगरा को मिला है।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड बिजू मेनन (AK Ayyappanum Koshiyum) को मिला है। मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड मध्यप्रदेश के नाम रहा है।