
यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट (UNESCO World Heritage Sites) की सूची में राजस्थान के कुल 9 ऐतिहासिक धरोहर हैं। इनमें आमेर महल, गागरोन फोर्ट, कुंभलगढ़, जैसलमेर, रणथंभौर और चित्तौड़गढ़ का किला हैं। भरतपुर का घना पक्षी अभयारण्य और जयपुर का जंतर-मंतर सूची में पहले से ही हैं। इसके अलावा, जयपुर सिटी भी यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट है। 1. आमेर महल

2. कुंभलगढ़ किला

3. रणथंभौर फोर्ट

4. चित्तौड़गढ़ का किला

5. गागरोन फोर्ट

6. जैसलमेर का किला

7. जंतर- मंतर और दो अन्य हैं भरतपुर का घना पक्षी अभयारण्य और जयपुर सिटी