
तीन जिलों के 700 बच्चों ने मंच पर दिखाई प्रतिभा
जयपुर। सोमवार को रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार के अंदर और बाहर ऊर्जा, उल्लास और रचनात्मकता हर कोने बिखरी हुई थी। कहीं कोई बच्चा रोबोट बना सबका अभिवादन कर रहा था, तो कहीं हाथ से बनाए रचनात्मक आर्टिफैक्ट्स के बारे में लोगों को जिज्ञासा के साथ बताते बच्चों को देखकर बड़े भी खुश नजर आ रहे थे। अवसर था महिला अधिकारिता विभाग और फाउंडेशन टू एज्युकेट गर्ल्स ग्लोबली की ओर से आयोजित समापन समारोह 'स्पंदन' का। रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जयपुर, दौसा और सिरोही के राजकीय विद्यालयों के करीब 700 से ज्यादा बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों और रंगारंग प्रस्तुतियों के जरिए 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', राष्ट्र भक्ति, बालिका शिक्षा और पर्यावरण से जुड़े संदेश दिए।
योग और आत्मरक्षा का प्रदर्शन किया
छात्र-छात्राओं ने मंच पर विभिन्न योग आसनों का भी प्रदर्शन किया। 30 दिन चलीं समर क्लासेज के दौरान बालिकाओं को निर्भया स्क्वॉयड की ओर से बालिकाओं को आत्मरक्षा और एक्ट स्मार्ट की ट्रेनिंग भी दी गई। छात्राओं ने मंच पर सेल्फ डिफेंस का प्रदर्शन कर दिखाया कि वह अपनी रक्षा करने में सक्षम हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश थीं।
Published on:
20 Jun 2023 12:12 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
