21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में 72 घंटे का मेगा शटडाउन,गर्मियों में बीसलपुर से मिलेगा 110 एमएलडी

जयपुर शहर को भले ही बीसलपुर सिस्टम के 24 फरवरी से 72 घंटे के मेगाशटडाउन के दौरान पानी के लिए परेशानी उठानी पडेगी। लेकिन पीएचईडी के इंजीनियर दावा कर रहे हैं कि इस सूरजपुरा इंटेक पर 220 एमएलडी क्षमता के नवनिर्मित फिल्टर प्लांट को बीसलपुर सिस्टम से जोडऩे और रेनवाल में नए पंप हाउस के निर्माण से जयपुर शहर को 110 एमएमडी पानी अतिरिक्त मिलेगा और आगामी गर्मियों में जयपुर शहर में पेयजल संकट से निजात मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Bisalpur dam water Level Update Today 28 August 2022

Bisalpur dam water

जयपुर शहर को भले ही बीसलपुर सिस्टम के 24 फरवरी से 72 घंटे के मेगाशटडाउन के दौरान पानी के लिए परेशानी उठानी पडेगी। लेकिन पीएचईडी के इंजीनियर दावा कर रहे हैं कि इस सूरजपुरा इंटेक पर 220 एमएलडी क्षमता के नवनिर्मित फिल्टर प्लांट को बीसलपुर सिस्टम से जोडऩे और रेनवाल में नए पंप हाउस के निर्माण से जयपुर शहर को 110 एमएमडी पानी अतिरिक्त मिलेगा और आगामी गर्मियों में जयपुर शहर में पेयजल संकट से निजात मिलेगी।

वहीं 110 एमएलडी अतिरिक्त पानी दूदू, फुलेरा, संभाग व आस-पास के ग्रामीण इलाकों में भी मिलेगा। उधर बुधवार को मेगा शटडाउन की तैयारियां सूरजपुरा और रेनवाल में धरातल पर दिखी। दोपहर बाद रेनवाल पंप हाउस पर 80 टन वजन उठाने की क्षमता वाली क्रेन पहुंच गई। इंजीनियरों के अनुसार इस शटडाउन के दौरान मुख्य लाइन के मिलान के अलावा अन्य 17 कार्य भी होंगे। एक-एक कार्य का जिम्मा प्रोजेक्ट के अलग- अलग इंजीनियरों को दिया गया है। बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों के अनुसार मुख्य कार्य रेनवाल पंपिंग स्टेशन पर होगा।

यहां बीसलपुर की 2300 एमएम की लाइन को बटर फ्लाई व एनआरवी वॉल्व से जोडऩे का कार्य होगा जिसमें 24 घंटे से ज्यादा का समय लगेगा। दोनो वॉल्व का वजन 20 टन से ज्यादा है। अभी बीसलपुर सिस्टम से जयपुर शहर के लिए 500 एमएलडी तक पानी ले सकते हैं और वर्तमान में 540 एमएलडी पानी की सप्लाई प्रतिदिन की जा रही है। क्षमता बढऩे पर जयपुर शहर को कुल 610 एमएलडी पानी मिलेगा।