13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिल्लाया मेरी बच्ची ट्रेन से गिर गई, आरपीएफ ने दस मिनट तक नहीं छोड़ा, तब तक चली गई मासूम की जान

सीबीआइ फाटक के पास रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच के गेट से नीचे गिरी किशोरी, 8वीं कक्षा की परीक्षा होने पर मामा बांदीकुई से जयपुर लेकर आ रहा था, आरपीएफ ने चेन पुलिंग करने पर पकड़ा था

2 min read
Google source verification
a1.jpg

मुकेश शर्मा / जयपुर। दौसा से जयपुर की तरफ आ रही रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच के गेट पर खड़ी एक 14 वर्षीय किशोरी की नीचे गिरने से मौत हो गई। हादसा जगतपुरा स्थित सीबीआइ फाटक के पास सुबह करीब दस बजे हुआ। कोच में सवार यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रुकवाया। ट्रेन के रुकने पर किशोरी का मामा नीचे उतरकर ट्रेन के पीछे की तरफ दौड़ रहा था, तभी आरपीएफ जवानों ने चेन पुलिंग करने के मामले में उसको पकड़ लिया। मामा का आरोप है कि करीब दस मिनट तक खूब हाथ जोड़े, कहा मेरी बच्ची ट्रेन से नीचे गिर गई है। आरपीएफ ने पहचान पत्र की फोटो खींची, तब तक भीड़ जुट गई। लोगों ने बच्ची के बारे में बताया, तब आरपीएफ ने उसको छोड़ा। बच्ची के पास पहुंचा, तब तक उसकी मौत हो गई थी।

थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि दौसा के गीजगढ़ निवासी मधु बैरवा सोमवार सुबह मामा दिनेश बैरवा के साथ बांदीकुई से जयपुर आ रही थी। जगतपुरा से पहले मामा दिनेश को मधु बाथरूम जाने की कहकर टॉयलेट की तरफ चली गई। गेट तक पहुंची थी, तभी झटका लगा और वह गेट से नीचे गिर गई। नजदीक खड़े लोग चिल्लाए और चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई। पोस्टमार्टम करवा मधु का शव परिजनों को सौंप दिया।

दिनेश ने बताया कि जीजा गणपत लाल जगतपुरा स्थित मनोहरपुरा में परिवार सहित रहते हैं। जीजा गणपत की बेटी मधु आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। दिनेश के छोटे भाई जयप्रकाश की शादी थी। इसके चलते गणपत परिवार सहित ससुराल गए थे। शादी के बाद मधु ननिहाल ही रुक गई थी। सोमवार दोपहर 2 बजे मधु का पेपर था। दिनेश परीक्षा के लिए मधु को जयपुर छोडऩे आ रहा था, तभी हादसा हो गया। दिनेश ने आरपीएफ पर मधु के गिरने के बाद भी पकड़कर रखे जाने का आरोप लगाया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग