
Khatu Shyamji:राजस्थान में कोरोना के दौरान जारी की गई नई गाइडलाइन में कुछ पाब्दियों को हटाने के कारण इस बार खाटू श्यामजी के लक्खी मेले में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। मेले में इस बार देशभर से लाखों भक्त पहुंचेंगे। रोडवेज प्रशासन ने मेले के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की है। बतादें कि 11 से 15 मार्च तक रोडवेज 90 विशेष बसें संचालित करेगा, जो कई स्थानों से होती हुई मेला स्थल तक जाएंगी।
समय-सारणी के अनुसार चलेंगी बसें
खाटू श्यामजी में इस बार 6 से 15 मार्च तक लक्खी मेला भरेगा। इसके चलते रोडवेज अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा ने विभिन्न आगारों से 90 बसों की व्यवस्था कर सीकर, अलवर, नीमकाथाना, जयपुर और दिल्ली से खाटूश्यामजी मेले के लिए 11 से 15 मार्च तक संचालित करने के निर्देश दिए हैं। आदेशानुसार विभिन्न आगारों से 90 विशेष बसों की व्यवस्था कर जयपुर-झुंझुनूं-हिसार मार्ग, खाटूश्यामजी-कोटपूतली मार्ग, खाटूश्यामजी-नीम का थाना मार्ग, खाटूश्यामजी-जयपुर मार्ग और खाटूश्यामजी-दिल्ली मार्ग पर यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार समय-सारिणी संचालन किया जाएगा। खाटूश्यामजी मेले के लिए मुख्य प्रबन्धक, सीकर आगार को मुख्य मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मुख्य प्रबन्धक झुंझुनूं, कोटपूतली एवं खेतड़ी आगार को व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
मंदिर को सजाने में जुटे बंगाली कारीगर
फाल्गुनी लक्खी मेले में दरबार सहित संपूर्ण मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। श्री श्याम मंदिर कमेटी देख-रेख में दरबार को सजाने के लिए करीब 65 बंगाली कारीगर, प्लाई, थर्माकोल के बॉक्स, प्लास्टिक के स्टोन, रंगीन कपड़ा, विदेशी आर्टिफिसल फूल, बूटिक, छतरी गोटा आदि से दरबार सहित परिसर को सजाने में दिनरात जुटे हुए हैं।
15 किमी का सफर तय करने के बाद होगा श्याम का दीदार
बताया जा रहा है कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को खाटूधाम पहुंचने के बाद तकरीबन 15 किमी का सफर तय करने के बाद ही लखदातारी के दर्शन होंगे। भक्तों को रींगस रोड़ पर तोरण गेट से आधा किमी पहले मुख्य मेला प्रवेश मार्ग से होकर बिजली ग्रिड होते हुए खटीकान मोहल्ला, कैरपुरा तिराहा से लामिया तिराहे के पहले पास चारण मैदान बने जिगजैग से होकर रावण टीबे के पास स्थित लखदातार मैदान में बने जिगजैग से होते हुए कुमावत कृषि फार्म के रास्ते से श्री श्याम बगीची के पास बने श्याम बाबा मैदान (मुख्य मेला मैदान) के स्थाई जिगजैग को पार करने के बाद श्याम मंदिर पहुंच पाएंगे। इस सफर में भक्तों को तकरीबन पांच घंटे से भी अधिक समय लगेगा। उक्त सभी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की देखरेख में श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से की जा रही है।
तीन लाइनें चलेंगी
श्री श्याम मंदिर कमेटी के ट्रस्टी प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मेले में भीड़ कम होने पर चारण मैदान व लखदातार मैदान में तीन लाइन को चलाया जाएगा। भीड़ के बढते दबाव को देखते हुए जीगजैग व्यवस्था को काम में लिया जाएगा है।
25 हजार बल्ली-बांस और क्विंटलों रस्सी
कमेटी व्यवस्थापक संतोष शर्मा ने बताया कि मेले के दौरान दर्शन मार्ग में बन रहे जिगजैग और लाइनों में तकरीबन 15 हजार बल्ली,10 हजार बांस, 500 बंडल रस्सी और लोहे की जाली भी लगी है। दर्शन मार्ग में जीगजैग, रेलिंग व्यवस्था करने के लिए करीब 150 मजदूर काम कर रहे है। वहीं एक दर्जन के करीब डोम लगाए जाएंगे। जिनमें स्काउट्स, पुलिस, श्रद्धालुओं के विश्राम आदि के लिए व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा चारण व लखदातार मैदान में पानी की व्यवस्था के अलावा अस्थाई टॉयलेट भी बनाए गए है।
यह फैसले लिए
1. 6 से 15 तक तक भरेगा खाटूश्यामजी का लक्खी मेला
2. बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा खाटू में ठहरने वाले स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए भी कोविड वैक्सीन की दोनों डोज के अलावा आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी। केवल दर्शन कर लौटने वाले स्थानीय भक्तों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज के प्रमाण पत्र से मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा।
3. भजन संध्या व भंडारों पर रोक रहेगी।
4. मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ भीड़ करने पर पाबंदी रहेगी।
Published on:
03 Mar 2022 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
