
हॉलीवुड स्टाइल में वारदात : चलती ट्रेन में डिब्बा काटकर ले गए लाखों का माल
अविनाश बाकोलिया /जयपुर। सूने मकान में सेंध लगाकर चोरी की घटना तो आपने सुनी होगी, लेकिन चलती ट्रेन में बंद डिब्बे से लाखों का माल चोरी हो जाना यह नहीं सुना होगा। जी हां, चोरों की अब ट्रेन में कार्गों के जरिए दूसरी जगह भेजा जाने वाला सामान पर नजर है। जयपुर से सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेन में 17 लाख का माल चोरी होने का मामला सामने आया है।
वारदात 27 जुलाई की है। जयपुर रेलवे स्टेशन पर श्री ओम एक्सप्रेस कार्गो के नाम से लीज (एसएलआर) है। जो गाडिय़ों में सामान को भेजने का काम करती है। कार्गो के संचालक जितेन्द्र शर्मा ने सिकंदराबाद आरपीएफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कार्गो संचालक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि 27 जुलाई को जयपुर से सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेन में रात नौ बजे कार्गो का 187 पार्सल लोड करवाया था। पार्सल में रेडीमेड कपड़े और हैंडीक्राफ्ट आइटम थे। 29 जुलाई को जब ट्रेन सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची डिब्बा अंदर और बाहर दोनों तरफ से बंद था। आरपीएफ और कॉमर्शियल स्टाफ ने रेलवे अधिकारियों को सूचित किया। रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को सील कर यार्ड में भिजवा दिया। रात 8.30 बजे डिब्बे को तोड़ा गया, तब सामान चैक किया। 187 पार्सल से चोरों ने 94 पार्सल चुरा लिए। कार्गो संचालक ने बताया कि करीब 17 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है।
दिव्यांग डिब्बे को काटकर अंदर घुसे थे चोर
जानकारी के अनुसार चोर चलती ट्रेन में दिव्यांग डिब्बे को काटकर कार्गो डिब्बे में घुसे हैं और डिब्बे को अंदर से बंद करके रेडीमेड कपड़े चुराकर उसी रास्ते से फरार हो गए। अन्य पार्सल में हैंडीक्राफ्ट रखे थे, चोरों ने उनको छुआ तक नहीं।
सूरक्षा में चूक
चलती ट्रेन से लाखों का सामान चोरी होना आरपीएफ और रेलवे विभाग की सूरक्षा में चूक पर सवाल खड़ा करता है। टीटीई की दिव्यांगों के डिब्बे यात्रियों के टिकट चैकिंग के दौरान कटे हुए डिब्बे पर नजर क्यों नहीं पड़ी। यदि गाड़ी में दिव्यांगों के अलावा दूसरे यात्री मौजूद थे, तो आरपीएफ और गार्ड ने उन्हें वहां से क्यों नहीं निकाला।
Published on:
03 Aug 2019 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
