8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जेलर को सबक सिखाने के लिए रची साजिश, बोला..ऐसा काम करूंगा कि यह पेंशन नहीं ले पाएगा…

सीएम को धमकी देने का मामला: दौसा में ट्रेनर को दबोचा, धमकी देने वाले समेत दो बंदी जेल से गिरफ्तार

जयपुर. दौसा की श्यालावास जेल से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी जिस सिम से दी गई, वह चार माह पहले ही जेल में पहुंचाई गई थी। जेल में कैदियों को बिजली उपकरण सुधारने की ट्रेनिंग देने वाले ने इसके बदले बंदी रिंकू की मां से पांच सौ रुपए लिए थे। दौसा पुलिस ने सोमवार को ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया। सिम रिंकू से बंदी दौलत और फिर नीमा को मिली, जिसने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। यह भी जानकारी में आया है कि नीमा बार-बार कहता था कि जेलर को सबक सिखाना है। उसने यह धमकी जेलर के सेवानिवृत्त होने के चार दिन पहले दी है, जिसके बाद सरकार ने जेलर को निलम्बित कर दिया। पुलिस जेल से मिली इस सूचना की पुष्टि करने में जुटी है। जयपुर की विधायकपुरी थाना पुलिस ने नीमा व जेल में सिम मंगाने वाले रिंकू को जेल से गिरफ्तार कर लिया।

एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि सिम जेल में पहुंचाने वाला ट्रेनर राजेंद्र कुमार महावर छोटी दौसा निवासी है।
पुलिस ने बताया कि पचास वर्षीय राजेन्द्र से जेल में ट्रेनिंग के दौरान होली से पहले बंदी रिंकू ने उसके घर पर जाकर मां से मिलने के लिए कहा था। राजेन्द्र रिंकू की मां से मिला। रिंकू की मां ने राजेंद्र को सिम दी थी। जेल में सिम पहुंचाने के लिए पांच सौ रुपए भी दिए। राजेन्द्र कपड़ों में छिपाकर सिम जेल में ले गया था। सिम रिंकू की मां के नाम से ही जारी कराई गई थी।सिम दी तो बीड़ी-गुटखे का बकाया माफरिंकू ने धुलंडी के दिन सिम उसी वार्ड में कैद दौलत को दी थी। दौलत जेल में बंदियों से मोटी रकम लेकर बीड़ी व गुटखा उपलब्ध कराता है। रिंकू को उसे रुपए चुकाने थे। बकाया चुकाने के बदले उसने सिम दे दी। दौलत ने यह सिम नीमा को दी थी, जिसने दो दिन पहले पुलिस कंट्रोल रूम कॉल कर धमकी दी थी। शनिवार देर रात जयपुर पुलिस के कंट्रोल रूम पर कॉल कर बंदी नीमा ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी।

नीमा इस जेल में कई वर्ष से कैद था। वह दौलत से बीड़ी और गुटखा लेता था। इसका कर्जा चढ़ गया था। वह रुपए देने की स्थिति में नहीं था। इसी दौरान उसने यह साजिश रची। उसे यह जानकारी थी कि जयपुर जेल से भी इसी तरह की धमकी दी गई थी, जिसके बाद जेल में हलचल मच गई थी। नीमा शुक्रवार को कई बंदियों को कह चुका था, बहुत हुआ अब उसे कर्जा नहीं चुकाना पड़ेगा। सबको देख लूंगा। शनिवार रात को उसने धमकी दे डाली। इसके बाद दौसा जेल के कार्यवाहक अधीक्षक कैलाश दरोगा, कारापाल बिहारीलाल व प्रहरी अवधेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया।

दोनों आरोपी बलात्कार और पोक्सो केमामले को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। धमकी को लेकर जयपुर के विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज किया है, जिसमें नीमा व रिंकू को गिरफ्तार किया गया। वहीं दौसा के पापड़दा थाने में सिम को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें राजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है। जेल में मिले अन्य दस मोबाइल को लेकर पापड़दा थाने में एक और एफआईआर दर्ज की गई है। जेल में कैद सभी आरोपी बलात्कार व पोक्सो के मामलों में गिरफ्तार हुए थे।