
देशी कट्टा लेकर वारदात की फिराक में घूम रहा बदमाश गिरफ्तार
जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया है। आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, मारपीट, चोरी और अवैध हथियार रखने के आधा दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अंकित सैनी उदयपुरवाटी झुंजुंनू हाल शिप्रापथ का रहने वाला है। आरोपी लोगों को डराने और भय पैदा करने के लिए हथियार रखता है। आरोपी हथियार दिखाकर आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, मारपीट, चोरी और अवैध हथियार रखने के आधा दर्जन के प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह देशी कट्टा और कारतूस कहां से और कितने में खरीदकर लाया था।
Published on:
19 Mar 2024 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
