16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले फंदे पर झूल गया 19 साल का इकलौता बेटा, प्रेमिका से हो गया था झगड़ा

मनीष के दोस्तों ने बताया कि पिछले 2 साल से एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन डेढ़ महीने पहले दोनों में विवाद हो गया था। इसके बाद से मनीष अवसाद में था।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Feb 15, 2023

youth_suicide.jpg

प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान के झालरापाटन तहसील के गांव गोविंदपुरा निवासी 19 वर्षीय युवक ने सोमवार रात आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को रात में जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया। मनीष लोधा पिछले कुछ सालों से झालावाड़ में अमित जैन के यहां नौकरी करता था और उसके मकान में ही रहता था। सोमवार रात उसने आत्महत्या कर ली। अमित की पत्नी ने सबसे पहले उसे देखा और सूचना उसने पति को दी। अमित झालरापाटन से झालावाड़ पहुंचा और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस पहुंची और मनीष को फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। इस पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखाया।

विवाद के बाद अवसाद में था:
पुलिस ने प्रथम दृष्टया मनीष की आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग माना है। मनीष के दोस्तों ने बताया कि पिछले 2 साल से एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन डेढ़ महीने पहले दोनों में विवाद हो गया था। इसके बाद से मनीष अवसाद में था। उसके दोस्तों और मकान मालिक अमित ने भी उसे कई बार समझाया, लेकिन वह अवसाद से बाहर नहीं आ पाया और यह कदम उठा लिया।

इकलौता पुत्र था:
मनीष गोविंदपुरा निवासी पप्पू लाल लोधा का इकलौता पुत्र था। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से उसने कम उम्र में ही कामकाज कर पैसा कमाना शुरू कर दिया था। उसके पिता के पास गांव में केवल आधा बीघा जमीन है। मनीष की मौत के बाद उसके परिवार की आर्थिक स्थिति और बिगड़ जाएगी। कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध मृत्यु का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के दौरान और बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:
मेले में हुए झगड़े का युवक की जान लेकर चुकाया 'बदला', 19 साल थी उम्र




बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग