
प्रतीकात्मक फोटो
राजस्थान के झालरापाटन तहसील के गांव गोविंदपुरा निवासी 19 वर्षीय युवक ने सोमवार रात आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को रात में जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया। मनीष लोधा पिछले कुछ सालों से झालावाड़ में अमित जैन के यहां नौकरी करता था और उसके मकान में ही रहता था। सोमवार रात उसने आत्महत्या कर ली। अमित की पत्नी ने सबसे पहले उसे देखा और सूचना उसने पति को दी। अमित झालरापाटन से झालावाड़ पहुंचा और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस पहुंची और मनीष को फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। इस पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखाया।
विवाद के बाद अवसाद में था:
पुलिस ने प्रथम दृष्टया मनीष की आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग माना है। मनीष के दोस्तों ने बताया कि पिछले 2 साल से एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन डेढ़ महीने पहले दोनों में विवाद हो गया था। इसके बाद से मनीष अवसाद में था। उसके दोस्तों और मकान मालिक अमित ने भी उसे कई बार समझाया, लेकिन वह अवसाद से बाहर नहीं आ पाया और यह कदम उठा लिया।
इकलौता पुत्र था:
मनीष गोविंदपुरा निवासी पप्पू लाल लोधा का इकलौता पुत्र था। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से उसने कम उम्र में ही कामकाज कर पैसा कमाना शुरू कर दिया था। उसके पिता के पास गांव में केवल आधा बीघा जमीन है। मनीष की मौत के बाद उसके परिवार की आर्थिक स्थिति और बिगड़ जाएगी। कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध मृत्यु का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के दौरान और बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
मेले में हुए झगड़े का युवक की जान लेकर चुकाया 'बदला', 19 साल थी उम्र
Published on:
15 Feb 2023 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
